Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब विदेशी धरती में फैंस चिल्लाने लगे लव यू सलमान खान !

जब विदेशी धरती में फैंस चिल्लाने लगे लव यू सलमान खान !

गुरुवार को आईफा का आगाज टाइम्स स्क्वायर के पास हुआ। यहां बॉलीवुड के तमाम सितारे एक साथ मौजूद थे। salman khan fans in iifa new york

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 15, 2017 16:27 IST
salman iifa
salman iifa

न्यूयॉर्क: इस बार आईफा अवॉर्ड समारोह न्यूयॉर्क में हो रहा है। लोगों में इस अवॉर्ड शो को लेकर खासा उत्साह है। खासकर न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीय इस पल का महीनों से इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को आईफा का आगाज टाइम्स स्क्वायर के पास हुआ। यहां बॉलीवुड के तमाम सितारे एक साथ मौजूद थे। यहां मौजूद मशहूर टाइम्स स्कवायर के आसपास के इलाके में एक होटल की लॉबी में बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते रहे, जो यहां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) के 18वें संस्करण का हिस्सा बनने आए हैं। शेरेटन होटल में गरुवार को हुए संवाददाता सम्मेलन के लिए बॉलवुड हस्तियों का स्वागत करते समय प्रशंसकों का जोश देखते ही बनता था, लोगों ने रंगीन पगड़ी पहन रखी थी और एक परिवार के तीन सदस्यों ने 'शाहरुख खान्स फैन', 'सलमान खान्स फैन' और 'आमिर खान्स फैन' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी।

सलमान खान, अनुपम खेर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कटरीना कैफ, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, वरुन धवन, कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत के अलावा डीजे ड्वेन ब्रावो ने आईफा के जश्न को एक नई गति दी। आईफा की क्रिएटर कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के सब्बास जोसेफ ने यहां कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इस सप्ताहांत दुनिया के बड़े शहरों में से एक (न्यूयॉर्क) में हंसी, खुशी और आनंद एक साथ आ रहे हैं।"

अभिनेता वरुण धवन और अभिनेता शाहिद कपूर भी अपने फैंस से मिले। जब ये दोनों सितारे स्टेज पर आए तो इनके फैंस जोर-जोर से इनका नाम लेकर चिल्लाने लगे। दोनों ही सितारों ने फैंस को निराश नहीं किया और पास जाकर उनसे हाथ मिलाया।

varun iifa

varun iifa

shahid iifa

shahid iifa

न्यूयॉर्क में कार्यरत भारतीय काउंसल जनरल रीवा गांगुली दास ने शहर में सितारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "ऐसा रोज नहीं होता कि सितारे न्यूयॉर्क शहर आते हैं। यह वास्तव में भारत की बेहतरीन नरम शक्ति है, जिसके चलते हम अमेरिका से संबंध गहरा करने की कोशिश करते हैं।"

दास ने कहा कि यह भारतीयों के लिए अपनी नरम शक्ति दिखाने का बेहतरीन अवसर है। मशहूर टाइम्स स्कवायर पर गुरुवार शाम को रैंप पर कुछ देसी फैशन की झलक भी देखने को मिली। मेटलाइफ स्टेडियम में शुक्रवार शाम को संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान प्रस्तुति देंगे।

salman khan

Image Source : PTI
salman khan

वहीं शनिवार को मुख्य समारोह में ग्रीन कार्पेट और मंच पर कई फिल्मी हस्तियां अपनी चमक बिखेरती नजर आएंगी। सितारों ने मस्ती से भरपूर यादगार शो बनाने का वादा किया।

संवाददाता सम्मेलन में डीजे ब्रावो ने कई गाने गाए और प्रशंसक 'चल बेटा सेल्फी ले ले रे', 'वी लव यू सलमान' (सलमान हम आपको प्यार करते हैं) और 'आलिया, यू आर द बेस्ट' (आलिया आप सर्वश्रेष्ठ हैं) चिल्लाते हुए सितारों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।

सलमान ने अपने खास अंदाज में कहा, "चुप बैठ जाओ..आवाज लग रही है कान में..लव यू टू।"

आपको बता दें, पूरे अवॉर्ड शो का प्रसारण रविवार शाम 7 बजे कलर्स चैनल पर होगा।

सोनाक्षी ने बजाया नेस्डैक का घंटा

दीया मिर्जा और तापसी पन्नू बनीं शो स्टॉपर

(इनपुट आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement