Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान के फैन ने 'भारत' का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर!

सलमान खान के फैन ने 'भारत' का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने के लिए बुक किया पूरा थिएटर!

भारत में सलमान खान छह अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे, जो एक युवा सर्कस चैंपियन से लेकर 60 साल के व्यक्ति तक हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 04, 2019 18:01 IST
भारत
भारत

नासिक: सलमान खान के प्रशंसकों की लिस्ट यूं तो बेहद लंबी है, लेकिन सलमान के इस प्रशंसक ने वही किया जिसे जानकर आप भी कहेंगे ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं। इस प्रशंसक ने भारत की रिलीज के पहले दिन, पहला शो देखने के लिए नासिक में एक पूरा थिएटर बुक किया है। नासिक के आशीष सिंघल नामक एक प्रशंसक ने अपने 'भाई' के पहले शो का आनंद लेने के लिए एक पूरा थिएटर बुक कर दिया है। सलमान के प्रशंसकों का जेस्चर बेमिसाल हैं जो हर बार हैरान करते रहते हैं।

भारत में सलमान खान छह अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे, जो एक युवा सर्कस चैंपियन से लेकर 60 साल के व्यक्ति तक हैं, जिनमें अभी भी एक युवा व्यक्ति का क्रोध और ऊर्जा बरकरार हैं। सलमान खान की आगामी फिल्म "भारत" ने सभी 'भाई फैंस' के दिलों में जगह बना ली है। किसी और से पहले स्क्रीन पर अपने पसंदीदा स्टार को देखने की खुशी दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों के लिए एक ट्रेंड रहा है!

फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। फ़िल्म भारत में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति का सफ़र दिखाया जाएगा इसलिए, सलमान खान अपने इस सफरनामा के दौरान छह अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे।

टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म "भारत" का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है. यह फिल्म एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित तथा निर्देशित है और इस साल 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें-

Bharat Movie: 'भारत' की रिल़ीज डेट, स्टार कास्ट, ट्रेलर और फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ईद के मौके पर पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

 'भारत' की टिकट दिखाइए और मुफ्त में खाइए खाना और करिए फ्री ऑटो की सवारी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement