मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता सिलवेस्टर स्टेलॉन की आने वाली फिल्म क्रीड को लेकर सलमान खान बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के ट्रेलर का लिंक ट्विटर पर साझा करते हुए सलमान ने लिखा कि 69 वर्षीय स्टेलॉन वैसे ही अद्भुत दिख रहे हैं जैसे कि हमेशा लगते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, "क्रीड 25 नवंबर को रिलीज हो रही है। स्टेलॉन हमेशा की तरह ही अद्भुत दिख रहे हैं।" बजरंगी भाईजान के अदाकार सलमान पहले यह स्वीकार चुके हैं कि स्टेलॉन उनकी जिंदगी में उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान जल्द दिखेंगे 'दबंग 3' में, मलाइका ने दिया संकेत
साल की शुरुआत में दोनों अभिनेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे काढ़े थे। स्टैलोन ने 'जबर्दस्त रूप से प्रतिभाशाली भारतीय सुपरस्टार' सलमान को साथ में एक एक्शन फिल्म करने का सुझाव भी दिया था, वहीं सलमान ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि स्टैलोन उनके नायक के नायक हैं।
स्टैलोन 2009 में सब्बीर खान की फिल्म 'कमबख्त इश्क' में अतिथि भूमिका में नजर आए थे।
नीचे देखिए ट्रेलर-