Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऑस्ट्रिया में 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान की तबियत बिगड़ी लेकिन...

ऑस्ट्रिया में 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान की तबियत बिगड़ी लेकिन...

ऑस्ट्रिया में चुनौतीपूर्ण मौसम में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के ‘दबंग’ ऐक्टर सलमान खान को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हुईं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 02, 2017 19:59 IST
Tiger Zinda Hai
Tiger Zinda Hai

मुंबई: ऑस्ट्रिया में चुनौतीपूर्ण मौसम में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के ‘दबंग’ ऐक्टर सलमान खान को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हुईं। हालांकि इशके बावजूद सलमान ने ऐक्शन सीन को शूट किया और अपने काम पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। निर्देशक अली अब्बास जफर ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रिया में फिल्म की शूटिंग के बारे में जफर ने एक बयान में कहा, ‘जो हम पर्दे पर देखते हैं, वह हमें जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। कभी-कभी शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है, जैसा की हमारे साथ ऑस्ट्रिया में शूटिंग के दौरान हुआ।’ 

जफर ने कहा, ‘टाइगर जिंदा है के एक महत्वपूर्ण अध्याय के लिए हमें अलग-थलग जगह, एकांत में शूटिंग करना था। हमें ऑस्ट्रिया के पहाड़ियों में एक जगह मिली जहां ऐसा प्रतीत होता है कि समय रुक और जम गया है।’ उन्होंने कहा, ‘यहां शूटिंग करने का मतलब है अनपेक्षित परिस्थितियों से जूझना। शूटिंग के दौरान हमें सच में बहुत तकलीफ हुई। सलमान को स्वास्थ्य समस्याएं हुईं लेकिन फिर भी यहां उन्होंने फिल्म के एक कठिन ऐक्शन सीन की शूटिंग की।’ टीम ने वहां एक गाने की भी शूटिंग की। 

जफर ने कहा, ‘हमने जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' पर काम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय दल के साथ काम किया, इसलिए हमारे पास विशेषज्ञता थी। अंत में एक टीम के रूप हमें खुशी हुई कि हम सफलतापूर्वक फिल्म की शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे।’ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement