Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान इंदौर से 'दबंग 3' की शूटिंग छोड़कर वोट डालने पहुंचे मुंबई

सलमान खान इंदौर से 'दबंग 3' की शूटिंग छोड़कर वोट डालने पहुंचे मुंबई

सलमान खान मुंबई में अपने पोलिंग बूथ पर वोट करने पहुंचे। पोलिंग बूथ के अंदर से सलमान खान की तस्वीर वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 29, 2019 14:19 IST
सलमान खान
सलमान खान

मुंबई: अभिनेता सलमान खान लोक सभा इलेक्शन 2019 के लिए मतदान करने आज मुंबई में अपने पोलिंग बूथ पहुंचे। बता दें, सलमान खान वोट  करने इंदौर से मुंबई आए थे, इंदौर में सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त थे, शूटिंग से छुट्टी लेकर सलमान मुंबई आएं और मतदान किया।

सलमान खान की पोलिंग बूथ के अंदर से तस्वीर वायरल हो रही है। सलमान का पोलिंग बूथ बांद्रा में था।  सलमान खान इस दौरान नीली रंग की टीशर्ट में नजर आएं। उनके हाथ में उनका लकी ब्रेसलेट भी दिखा।

सलमान खान जब इंदौर से मुंबई पहुंचे तो एयरपोर्ट से उनका वीडियो भी आया।

सलमान खान ने वोट देकर सेल्फी भी शेयर की है।

बता दें, सलमान खान इंदौर में फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के किरदार में दिखेंगी। सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आएंगे। बता दें, फिल्म का निर्देशन इस बार प्रभुदेवा कर रहे हैं जो सलमान खान को लेकर वॉन्टेड बना चुके हैं। दबंग 3 क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी भारत के प्रचार प्रसार में भी व्यस्त हैं। सलमान और कटरीना कैफ की यह फिल्म ईद के मौके पर 5जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। अली अब्बास ने सलमान को लेकर सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में बनाई हैं।

इसे भी पढें-

ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे मतदान करने

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित समेत इन सितारों ने दिया वोट

आयरन मैन और हल्क समेत इन सुपरहीरो को आवाज देते हैं ये इंडियन सेलिब्रिटी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement