Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काले हिरण मामले में जोधपुर अदालत नहीं पहुंचे सलमान खान, अब इस दिन होगी सुनवाई

काले हिरण मामले में जोधपुर अदालत नहीं पहुंचे सलमान खान, अब इस दिन होगी सुनवाई

सलमान खान गुरुवार को अवैध हथियार रखने के मामले में स्वयं द्वारा दाखिल किए गए जमानती बॉन्डों की पुष्टि के लिए जोधपुर की एक अदालत में पेश नहीं हुए। दरअसल वह सुरक्षा कारणों की वजह से गुरुवार को अदालत में पेश नहीं हो पाए। सलमान पर अवैध हथियार रखने का...

India TV Entertainment Desk
Updated on: July 07, 2017 8:02 IST
salman- India TV Hindi
salman

जोधपुर: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान गुरुवार को अवैध हथियार रखने के मामले में स्वयं द्वारा दाखिल किए गए जमानती बॉन्डों की पुष्टि के लिए जोधपुर की एक अदालत में पेश नहीं हुए। दरअसल वह सुरक्षा कारणों की वजह से गुरुवार को अदालत में पेश नहीं हो पाए। सलमान पर अवैध हथियार रखने का आरोप है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने कथित रूप से 1998 में काले हिरण (ब्लैकबक) के शिकार के लिए किया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत ने उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी न पाते हुए मामले में बरी कर दिया था।

लेकिन, राज्य सरकार ने जिला और सत्र अदालत के समक्ष फैसले को चुनौती दी। इसी के तहत सलमान को गुरुवार को पेश होना था। अभिनेता ने गुरुवार को एक अर्जी दाखिल की, जिसमें उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी। उनके वकील एच.एम.सारस्वत का कहना है कि, "हमने अदालत को सूचित किया है कि अपराधी आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के मद्देनजर, जोधपुर शहर में सुरक्षा तथा कानून एवं व्यवस्था से संबंधित समस्याएं हैं।"

आनंदपाल सिंह को चुरू के निकट एक गांव में राजस्थान पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) ने मार गिराया था, जिसके बाद उसके समर्थक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग को लेकर जोधपुर सहित पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं। अदालत ने सलमान की अर्जी को मंजूरी दी और सुनवाई के लिए चार अगस्त की तारीख मुकर्रर की। इसके अलावा, जोधपुर के निकट कंकनी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के मामले में अंतिम बहस को भी गुरुवार को स्थगित कर दिया गया। इस मामले में भी सलमान आरोपी हैं।

सलमान और बॉलीवुड के अन्य सितारों ने मामले में व्यक्तिगत छूट से पेशी के लिए निचली अदालत में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसे मंजूरी दे दी गई और अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को की जाएगी। GST: तमिलनाडु में सिनेमा पर लगे एक्ट्रा टैक्स के विरोध में सामने आए रजनीकांत

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement