नई दिल्लीः सलमान खान के शो बिग बॉस 9 का प्रसारण होने में अब कुछ ही समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही इसके ग्रैंड ओपनिंग की कुछ तस्वीरे हमारे हाथ लगी हैें जो की सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई हैं। सलमान खान का नया लुक भी इसी के साथ सोशल मीडिया पर रिवील हुआ है। ये लुक सलमान ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए रखा है जो आप अब अक्सर शो पर देख सकेंगे।
वहीं दूसरी तरफ सलमान शो में एक धमाकेदार पर्फार्मेंस देने वाले हैं वो भी अकेले नहीं बल्कि अपनी ‘जय हो’ की अभिनेत्री देसी शाह के साथ। तस्वीरों में सलमान उनके साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। देसी शाह शो पर ब्लैक कलर के सूट में काफी जच रही हैं।
बिस बॉस में सलमान की पसंदीदा प्रतिभागी रह चुकी एली अवराम भी शो पर दबंग खान के साथ ठुमके लगाते और इश्च लड़ाते हुए नजर आ रही हैं। बॉलीवुड के इन स्टार्स की शानदार पर्फार्मेंस के बाद बारी-बारी शो के प्रतिभागी अपनी ग्रैंड एंट्री करते हुए नजर आएंगे।
शो में अगर प्रतिभागियों की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी इसकी लिस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल नामों से भरी हुई। विकास भल्ला, मंडाना करीमी, रोचेल राव, अमन वर्मा, रिमी सेन जैसे कई नाम इसमें शामिल है। बिग बॉस प्रतिभागियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वहीं घर के नजारे भी हर साल की तरह इस बार भी खूबसूरत हैं। लिविंग रूम से लेकर गार्डेन तक, बिग बॉस ने सभी जगहों को ध्यान में रखते हुए उन्हें डिजाइन किया है हालांकि जैसे कहा जाता है कि खूबसूरती के पीछे रहस्य भी होता है वैसे ही इन खूबसूरत दिख रहे सेट्स के पीछे भी कंटेस्टंट्स के लिए कई चौकाने वाले राज हैं। घर के अंदर की सभी तस्वीरों को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अगली स्लाइड से देखिए आज शो के ग्रैंंड ओपनिंग की पहली तस्वीरें-