Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पत्रकार पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा 'ज्यादा उड़ो मत पाजी'

पत्रकार पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, कहा 'ज्यादा उड़ो मत पाजी'

सलमान खान कई बार मीडिया पर भड़क चुके हैं। एक बार फिर सलमान एक मीडियाकर्मी के सवाल पर आगबबूला हो गए।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 07, 2017 14:21 IST
salman
Image Source : PTI salman

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान कई बार मीडिया पर भड़क चुके हैं। एक बार फिर सलमान एक मीडियाकर्मी के सवाल पर आगबबूला हो गए। दरअसल हाल ही में वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के मौके पर सलमान ने बीईंग ह्यूमन की ई-साइकिल लॉन्च की है। इस इवेंट में एक पत्रकार ने सलमान से ऐसा सवाल पूछ लिया कि सलमान भड़क गए।

मुंबई के महबूब स्टूडियो में बीइंग ह्यूमन की साइकिल लॉन्च करते वक्त सलमान से एक पत्रकार ने उनकी आने वाली टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के बारे में पूछ लिया, बस इतनी सी बात पर सलमान आग-बबूला हो गए।

पत्रकार ने पूछा था, 'सलमान खान आपकी एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी आ रही है. किस तरह के टैलेंट पर आप फोकस करने की कोशिश करेंगे? इस सवाल के जवाब पर सलमान खान ने कहा, 'अभी कुछ नहीं सोचा... पाजी ज्यादा उड़ो मत आप. यहां पर आप बीइंग ह्यूमन साइकिल के लॉन्च पर आए हैं। आप चले गए 'ट्यूबलाइट' पर... उसके बाद आप चले गए मैनेजमेंट कंपनी पर। आप मैनेज करेंगे मेरा काम?'

खैर सलमान की तो पत्रकारों पर भड़कने की पुरानी आदत है, ये मसला कोई नया नहीं है।

सलमान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान खान के अलावा फिल्म में सोहेल खान और ओम पुरी मुख्य भूमिका में हैं। सलमान की इस फिल्म में चीनी अभिनेत्री झू झू भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement