Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बूढ़ों से बच्चों तक हर किसी ने की 'भारत' की तारीफ, वीडियो देख इमोशनल सलमान खान

बूढ़ों से बच्चों तक हर किसी ने की 'भारत' की तारीफ, वीडियो देख इमोशनल सलमान खान

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है,जहां हर उम्र के लोग फिल्म भारत की तारीफ कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 13, 2019 16:56 IST
सलमान-कटरीना
सलमान-कटरीना

मुंबई: सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले हैं। कुछ ने फिल्म की बहुत तारीफ की है तो कुछ इस फिल्म को एवरेज बता रहे हैं। यही हाल दर्शकों का भी है, कुछ दर्शक फिल्म को एवरेज बता रहे हैं वहीं कुछ दर्शक इस फिल्म को देखकर इमोशनल हो गए। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बुजुर्ग से लेकर यूथ और बच्चे हर कोई सलमान की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। हर जनरेशन के लोग इस फिल्म से जुड़ पाए हैं। 

वीडियो पोस्ट करके सलमान खान ने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है उनकी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए। यहां देखिए वीडियो-

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई है। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा आसिफ शेख, कुमुद मिश्रा, सुनील ग्रोवर, और दिशा पाटनी जैसे सितारे भी हैं। फिल्म अब तक वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।

Also Read:

Saaho Teaser: प्रभास, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एक्शन से है भरपूर, 15 अगस्त को होगी रिलीज़

ईशा देओल हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, 10 जून को दूसरी बेटी को दिया था जन्म

शाहिद कपूर ने बताया इस वजह से पत्नी मीरा राजपूत हो जाती हैं परेशान

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement