Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानें आखिर क्यों दीपिका ने सलमान के साथ काम करने से किया मना

जानें आखिर क्यों दीपिका ने सलमान के साथ काम करने से किया मना

सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वह आज हर फिल्म को हिट करवाने की गारंटी बन गए हैं। उनके साथ काम करने की इच्छा हर अदाकारा की है।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 03, 2016 16:52 IST
deepika
deepika

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वह आज हर फिल्म को हिट करवाने की गारंटी बन गए हैं। उनके साथ काम करने की इच्छा हर अदाकारा की है। वह अब तक कई नई और पुरानी अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें किसी भी फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नहीं देखा गया। हाल ही में खबर आई थी कि निर्देशन कबीर खान, दीपिका और सलमान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म में सलमान के साथ काम नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़े:- 'अजहर' में इमरान हाशमी के साथ इस सीन को फिल्माने पर भड़की नरगिस

जानिए गुडविल एम्बैसेडर बने सलमान का नाम आखिर क्यों है विवादों में?

देखें जब यूपी के एक टोल प्लाजा पर फंसे सलमान और लूलिया

दरअसल दीपिका पादुकोण आज उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां वह अपनी पसंद की फिल्में चुन सकती हैं। उनके लिए अब शायद फिल्म की कहानी और उनका किरदार इतना ज्यादा मायने रखता हैं कि इस बात से उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि फिल्म का निर्देशक और लीड हीरो कौन हैं। दीपिका चाहती हैं कि फिल्म में उनका किरदार भी दमदार होना चाहिए। चाहे फिल्म में उनके साथ सलमान खान जैसा सुपरस्टार ही क्यों न हो। दीपिका उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका खुद का एक स्टारडम है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण ने सलमान के साथ फिल्म में काम करने के लिए कबीर खान को हांमी भर दी है। लेकिन उन्होंने यह शर्त रखी थी कि वह फिल्म में अपना दमदार किरदार चाहती हैं और कबीर खान ने भी इस बात को मान लिया है। लेकिन अब खबर आई है कि दीपिका ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।

इसे भी पढ़े:- क्या 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' का फिर चलेगा जादू

आखिर कैट ने क्‍यों छोड़ी सलमान की फिल्‍म,जानिए किसे मिले मौका

अक्षय से जानिए वो कैसे जमाते हैं हास्य और गंभीर फिल्मों में अभिनय का सिक्का

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि सलमान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए भी दीपिका को कास्ट करने की बात की जा रही थी। लेकिन किसी कारण बात बन नहीं पाई और फिल्म अनुष्का शर्मा की झोली में जा गिरी।

अगली स्लाइड में भी पढ़े:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement