संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) की आने वाली फिल्म 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) में सलमान खान (Salman Khan) संग आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आने वाली हैं। लोग स्क्रीन पर फ्रेश जोड़ी देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इतना ही नहीं, सलमान ने यह भी बता दिया है कि फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। हालांकि अगले साल ईद पर सिर्फ यही फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' भी ईद पर ही रिलीज़ होगी। इसका मतलब है कि साल 2020 में बॉक्स-ऑफिस पर सलमान और अक्षय की भिड़ंत देखने को मिलेगी।
सलमान ने बॉलीवुड हंगामा को न्यूज़ कंफर्म करते हुए कहा- ''हम अगले साल ईद पर फिल्म रिलीज़ करेंगे।'' संजय लीला भंसाली संग काम करने की बात पर उन्होंने कहा- ''संजय लीला भंसाली का स्क्रिप्ट, विजुअल्स, ड्रामा, रोमांस, इमोशन्स सब पर कंट्रोल है।'' उनसे पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? इस पर उन्होंने कहा- ''संजय फिल्म बाद में रिलीज़ करेंगे इसलिए मैं दबंग की शूटिंग पहले शुरू करूंगा। दबंग दिसंबर में रिलीज़ होगी और हम (संजय, आलिया और सलमान) अगले साल ईद पर आएंगे।''
पहली बार सलमान और अक्षय की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर टकराएगी। इसके पहले दोनों ने साथ में 'जान-ए-मन' में काम किया था, जो शाहरुख खान के 'डॉन' के साथ क्लैश हुई थी। आपको बता दें कि पहले 'केसरी' को सलमान और करण जौहर मिल कर प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों ही इस फिल्म से अलग हो गए। हालांकि रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' को करण ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Also Read:
Kesari Movie Review: इस होली अक्षय कुमार के साथ ‘केसरी’ रंग में ज़रूर रंगिए
अमिताभ बच्चन-माधुरी दीक्षित सहित इन एक्टर्स ने फैंस को दी होली की शुभकामनाएं
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने शेयर किया इम्तियाज अली की फिल्म से अपना पहला लुक