Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पनवेल फार्महाउस में सलमान खान ने फैमिली के साथ मनाया भांजे आहिल का बर्थडे, देखें तस्वीरें

पनवेल फार्महाउस में सलमान खान ने फैमिली के साथ मनाया भांजे आहिल का बर्थडे, देखें तस्वीरें

21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 30, 2020 15:07 IST
ahil sharma 4th birthday
सलमान खान ने पनवेल में सेलिब्रेट किया भांजे आहिल का बर्थडे

अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बेटे और सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा का बर्थडे घर पर ही सादगी से मनाया गया। सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें आयुष मामा को केक खिलाते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण फिल्मों का काम बंद हो गया था। सलमान भी 'राधे' की शूटिंग छोड़कर अपने परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस में शिफ्ट हो गए।

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बेटे आहिल की फोटोज पोस्ट करते हुए उसे बर्थडे विश किया है। उन्होंने लिखा, 'तुम्हें मुस्कान और खुशियों के साथ हमारी जिंदगी में शामिल हुए चार साल हो गए हैं, तुमने मुझे निस्वार्थ भाव से प्यार करना सिखाया है। जन्मदिन की हार्दिक बधाई...।'

इसके अलावा आयुष ने स्टेटस पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें आहिल कभी गुब्बारों तो कभी केक के साथ नज़र आ रहे हैं।

ahil birthday

मामा सलमान को केक खिलाते आहिल

ahil sharma birthday

पनवेल फार्महाउस में सेलिब्रेट किया गया आहिल का बर्थडे

arpita khan son ahil

बेटे आहिल के साथ आयुष शर्मा

बता दें कि अपनी पसंदीदा जगह पनवेल के फार्महाउस में सलमान परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। वो खाली समय में चित्रकारी भी करते हैं। कभी आहिल के साथ आम तोड़ते भी नज़र आते हैं।

सलमान ने फिल्म उद्योग के उन 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है, जिनका जीवन राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित हुआ है, जिसने बॉलीवुड में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियों को प्रभावित कर दिया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि कलाकारों को सलमान का योगदान मदद करेगा।

इससे पहले सलमान ने देशवासियों को घर में रहने की अपील करते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement