Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बाहुबली’ के आगे झुके सलमान खान, जंग से पहले ही मान ली अपनी हार

‘बाहुबली’ के आगे झुके सलमान खान, जंग से पहले ही मान ली अपनी हार

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। सलमान की फिल्म जब आती है तो उसका हिट होना तो तय मान लिया जाता है, लेकिन इस बार मामला जरा हट के है।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 07, 2017 11:45 IST
salman khan
salman khan

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। सलमान की फिल्म जब आती है तो उसका हिट होना तो तय मान लिया जाता है, लेकिन इस बार मामला जरा हट के है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब सलमान की फिल्म आ रही है तो हर कोई बाहुबली 2 से इसकी तुलना करने लगा है। लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

जब सलमान से ये सवाल पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने मान लिया कि ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, ‘’मुझे शक है कि ‘ट्यूबलाइट’,  ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। ‘बाहुबली 2’ को दर्शकों ने सफल बनाया है, इसलिए इस फिल्म ने कमाई का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि सलमान ने माना कि इस फिल्म का दबाव उनपर नहीं है।

salman khan

salman khan

आपको बता दें ‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन को फिल्ममेकर करण जौहर ने ड्रिस्ट्रीब्यूट किया है। हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई है। इसके साथ ही यह फिल्म हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अभिनेता आमिर खान की ‘दंगल’ के नाम था, जिसने 385 करोड़ की कमाई की थी। ‘दंगल’ अब दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ है। जबकि चौथे नंबर पर सलमान की ‘बजंरगी भाईजान’ और पांचवे नंबर पर बजरंगी भाईजान है।

‘बाहुबली 2’ के आगे तो सलमान ने खुद ही घुटने टेक दिए हैं, देखना दिलचस्प है कि आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘पीके’ का रिकॉर्ड सलमान तोड़ पाते हैं या नहीं?

srk in tubelight

srk in tubelight

‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान के अलावा अभिनेता सोहेल खान, चाइनीज अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी मुख्य भूमिका में हैं। खास बात यह है कि फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे। यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

आपको क्या लगता है, सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? कमेंट बॉक्स में दीजिए जवाब।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement