Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर बोले सलमान खान- 'मैं अपनी ग्रोथ से खुश हूं'

फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर बोले सलमान खान- 'मैं अपनी ग्रोथ से खुश हूं'

सलमान प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' में नजर आएंगे।

Written by: IANS
Updated : September 07, 2019 19:17 IST
Salman Khan
Salman Khan

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं, उनका कहना है कि वह पर्दे पर हमेशा अपने प्रशंसकों की पसंद के आधार पर काम करते रहेंगे। सलमान आखिरी बार 'भारत' में नज़र आए थे।

सलमान ने कहा, "फैंस और मेरे बीच एक खास रिश्ता है। 'मैंने प्यार किया' से लेकर आज तक मेरा उनके साथ एक खास जुड़ाव रहा है। मेरी फिल्में चले या न चले, वे मेरे साथ एक समान रहते हैं।"

सलमान ने यह भी कहा कि एक अभिनेता के तौर पर वह अपने विकास के साथ खुश हैं।

मुंबई में आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सलमान ने कहा, "मुझे इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल हो गए। पहले वे मुझे सल्लू, सल्ले, सलमान, बंटाई जैसा नाम दिया करते थे और अब भाई या भाईजान कहकर बुलाते हैं। इसे अचीव करने में लंबा वक्त लगा। मैं वाकई में इस ग्रोथ से खुश हूं और जिस अंदाज में फैंस मेरी तरफ देखते हैं मैं उससे भी बेहद खुश हूं।"

आने वाले समय में सलमान प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक 2' में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement