Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान के लिए खास है करण-अर्जुन, फिल्म को पूरे हो चुके हैं 25 साल

सलमान खान के लिए खास है करण-अर्जुन, फिल्म को पूरे हो चुके हैं 25 साल

सलमान खान और शाहरुख खान पहली बार फिल्म करण अर्जुन में साथ में नजर आए थे। सलमान खान के लिए आज भी यह फिल्म खास है।

Written by: IANS
Published : March 20, 2020 19:45 IST
karan arjun
करण अर्जुन 

साल 1995 में आई फिल्म 'करण-अर्जुन' में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान ने पर्दा साझा किया था। राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म अपने 'मेरे करण- अर्जुन आएंगे' जैसे डायलॉग और गानों जैसे कई कारणों से हिट हुई थी। फिल्म के 25 सालों की यात्रा पर चर्चा करते हुए सलमान ने कहा, "'करण-अर्जुन' खास फिल्म है। 

सलमान ने कहा- करण अर्जुन में पहली बार मैं और शाहरुख पर्दे पर साथ नजर आए थे। इस फिल्म से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। 'करण-अर्जुन' पूरी तरह से एंटरटेनमेंट पैकेज है और उसके रिलीज के पांच साल बाद भी प्रशंसक अपने परिवार के साथ बैठ कर इसका आनंद ले सकते हैं।"

फिल्म में राखी गुलजार, काजोल और ममता कुलकर्णी भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement