Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, नई फिल्म का किया ऐलान

सलमान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, नई फिल्म का किया ऐलान

सलमान खान के 52वें जन्मदिन पर 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म में काम करने का ऐलान किया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 27, 2017 17:23 IST
salman khan birthday return gift to fan movie bharat
salman khan birthday return gift to fan movie bharat

मुंबई: सलमान खान का जन्मदिन हो और उनके फैंस को रिटर्न गिफ्ट न मिले ऐसा कैसे हो सकता है, सलमान ने अपने 52वें जन्मदिन पर बुधवार को फिल्म निर्माता भूषण कुमार और अतुल अग्निहोत्री ने घोषणा की कि उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार की नई फिल्म 'भारत' का मिलकर निर्माण करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे। टी-सीरीज के कुमार ने कहा, "'हम प्यार किया तो डरना क्या' का संगीत अधिकार हासिल करने के समय से ही एक लंबे समय से सलमान खान से जुड़े हुए हैं। हमने भाई (सलमान) की दो अन्य फिल्में 'लकी : नो टाइम फॉर लव' और 'रेड्डी' का निर्माण किया है, दोनों में हमारा सहयोग सफल रहा।"

उन्होंने कहा, "अतुल और मैंने भारत के लिए हाथ मिलाने का निर्णय लिया। यह मानव जीवन पर आधारित एक ऐसा ड्रामा है, जो आपको हद से ज्यादा टच करेगा।"

अग्निहोत्री सलमान के जीजा भी हैं। उन्होंने कहा, "जिंदगी में आप कुछ लोगों के साथ केवल तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। भूषण और मैं अतीत में कई बार मिल चुके हैं। कंटेंट को लेकर उनकी संवेदनशीलता हमारे साथ मेल खाती है। इसलिए 'भारत' के लिए टी-सीरीज साथ आया। भारत हम दोनों के लिए मूलभूत प्रक्रिया है।"

इससे पहले अग्निहोत्री सलमान अभिनीत 'हेलो' और 'बॉडीगार्ड' के निर्माता रह चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement