नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'सुल्तान' को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की बॉक्सऑफिस पर शुरुआत ही बेहद शानदार रही थी। फिल्म ने पहले ही दिन 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। अब फिल्म ने भारत में केवल तीन दिन में ही बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया “बुधवार: 36.54 करोड़ रुपए, गुरुवार: 37.30 करोड़ रुपए, शुक्रवार: 31.50 करोड़ रुपए, कुल: 105.34 करोड़ रुपए।“
इसे भी पढ़े:-
- सुल्तान ने तोड़े 6 रिकॉर्ड, लेकिन अपनी ही फिल्म से रह गई पीछे
- सुल्तान: तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी सलमान की फिल्म
इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म को इससे भी ज्यादा कमाई कर सकती है। फिलहाल अब तक की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म 2016 में केवल तीन दिन में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
सलमान खान की इस फिल्म ने उनकी पिछली दो फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जहां एक तरफ बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को ‘सुल्तान’ की कमाई 105.34 करोड़ रुपए हुई है। वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 102.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 101.47 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘सुल्तान’ हरियाणा के एक पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है। फिल्म में सलमान पहलवान की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुष्का भी एक पहलवान का किरदरा निभाती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म के लिए इन दोनों ने ही काफी मेहनत की है। इस फिल्म में एक पहलवान की तरह भारी और फिट दिखने के लिए सलमान ने अपनी वजन भी बढ़ाया और जिम में पसीना भी बहाया है।