Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेंगलुरु में हुए छेड़छाड़ मामले पर सलीम खान ने PM मोदी से किया यह आग्रह

बेंगलुरु में हुए छेड़छाड़ मामले पर सलीम खान ने PM मोदी से किया यह आग्रह

पटकथा लेखक सलीम खान ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बड़े पैमाने पर हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए इस संबंध में फौरन कदम उठाने का अनुरोध किया है।

India TV Entertainment Desk
Updated : January 04, 2017 12:31 IST
salim
salim

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बड़े पैमाने पर हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए इस संबंध में फौरन कदम उठाने का अनुरोध किया है। सलीम ने ट्विटर पर इन घटनाओं पर अपना रोष प्रकट करते हुए इन्हें शर्मनाक करार दिया।

इसे भी पढ़े:-

उन्होंने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई आप कई बार कह चुके हैं कि भारत के युवा देश को आगे ले जाएंगे। बेंगलुरू में युवाओं ने जो कुछ किया वह शर्मनाक है। ऐसी हरकतें हर जगह बार बार हो रही है। हम भी कभी युवा थे लेकिन ऐसी चीजें कभी नहीं हुई।“ सलीम खान ने ट्वीट किया, “नरेंद्र भाई युवाओं की शक्ति दोधारी है यह किसी भी ओर जा सकती है। आपको इसका फौरन हल करने की जरूरत है।“

यह कथित घटना शनिवार को ब्रिगेड रोड और एमजी रोड के जंक्शन और उसके आसपास के इलाके में हुई। नववर्ष मनाने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग एकत्र थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने आई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और भद्दी फब्तियां कसी गईं। शहर के आलीशान इलाके में यह घटना ऐसे समय में हुई जब वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का दावा किया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement