Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बेल बॉटम': 'सखिया ने मेनू' गाने का नया वर्जन लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, वाणी कपूर के साथ शेयर किया सॉन्ग का फर्स्ट Look

'बेल बॉटम': 'सखिया ने मेनू' गाने का नया वर्जन लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, वाणी कपूर के साथ शेयर किया सॉन्ग का फर्स्ट Look

अक्षय कुमार ने वाणी कपूर के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 13, 2021 13:16 IST
 Sakhiyan 2.0 song first look akshay kumar vaani kapoor bell bottom
Image Source : INSTAGRAM: AKSHAY KUMAR Bell Bottom: 'सखिया ने मेनू' गाने का नया वर्जन लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, वाणी कपूर के साथ शेयर किया सॉन्ग का फर्स्ट Look 

'सखिया ने मेनू...' सुनते ही आपके दिमाग में तुरंत म्यूजिक के साथ पूरा गाना गूंजने लगता है। ये सॉन्ग युवाओं के बीच में काफी पॉपुलर हुआ था और अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इसका 2.0 वर्जन लेकर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस सॉन्ग से अपना पहला लुक शेयर किया है। उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर भी नज़र आ रही हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से गाने का इंतजार कर रहे हैं। 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वो ब्लैक कलर की शानदार फैंसी बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं। उनका आउटफिट भी पूरा ब्लैक है। मूंछों और आंखों पर काले चश्मे में अक्षय डैशिंग लग रहे हैं। उनके साथ बैक सीट पर वाणी कपूर बैठी हुई हैं और पोज दे रही हैं। 

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को 'बेलबॉटम' के लिए ट्वीट कर दी बधाई, अभिनेता बोले- जैसे ही पता चला...

फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है- 'सखियां ने मेनू मार दिया। सखियां2.0 पहले से ही मेरे दिमाग में चल रहा है। जल्द ही आउट होगा।'

यहां सुनिए SAKHIYAAN का ऑरिजनल सॉन्ग, जिसे मनिंदर बुट्टर ने गाया है। इसके लिरिक्स बब्बू ने लिखे हैं। ये गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर इसके 498,584,489 व्यूज हैं। 

 

बेल बॉटम की बात करें तो इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित, 'बेल बॉटम' 1980 के दशक में सेट एक जासूसी थ्रिलर है। 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए रॉ एजेंट के कोड नेम पर रखा गया है। दत्ता फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।

इसके अलावा अक्षय कई सारी फिल्मों का हिस्सा हैं। आने वाले समय में उनकी कई मूवीज रिलीज होने वाली हैं, जिनमें रोहित शेट्टी निर्देशित 'सूर्यवंशी', आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'अतरंगी रे', आनंद एल राय की ही 'रक्षाबंधन', चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 'पृथ्वीराज' और अभिषेक शर्मा की 'राम सेतू' शामिल हैं।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement