Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रतिभा ढूंढना जानते हैं सलमान : साजिद नाडियाडवाला

प्रतिभा ढूंढना जानते हैं सलमान : साजिद नाडियाडवाला

कुआलालंपुर: 'किक' से निर्देशन में उतरने वाले फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना कि सलमान खान ने उन्हें फिल्म निर्देशन के लिए प्रोत्साहित किया और उनमें प्रतिभा को बाहर निकालने का गुण मौजूद है। 'किक'

IANS
Updated : June 08, 2015 16:48 IST
प्रतिभा ढूंढना जानते...
प्रतिभा ढूंढना जानते हैं सलमान : साजिद नाडियाडवाला

कुआलालंपुर: 'किक' से निर्देशन में उतरने वाले फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना कि सलमान खान ने उन्हें फिल्म निर्देशन के लिए प्रोत्साहित किया और उनमें प्रतिभा को बाहर निकालने का गुण मौजूद है।

'किक' के अलावा दोनों ने 'जुड़वां', 'हर दिल जो प्यार करेगा' में साथ काम किया है और दोनों के संबंध बेहतरीन हैं।

द इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यु डायरेक्शन का अवार्ड पाने के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमारा परिवार एकदूसरे को अच्छी तरह जानता है और हमारे संबंध बेहतरीन हैं। काम के लिहाज से सफलता का औसत 100 फीसदी है। उनमें लोगों के अंदर से प्रतिभा तलाशने की क्षमता है।"

क्या वह इसका कोई जश्न मनाएंगे?

उन्होंने कहा, "मुंबई पहुंचने के बाद हमारी फिल्म 'होरीपंती' और 'किक' की टीम साथ जश्न मनाएगी।"

अवार्ड पाने के बावजूद हालांकि वह जल्द कोई नई फिल्म निर्देशित करने के बारे में नहीं सोच रहे।

उन्होंने कहा, "मैं अभी फिल्म निर्देशन के लिए तैयार नहीं हूं। अभी मेरे हिस्से में कई काम हैं, इसलिए मैं अभी कोई फिल्म निर्देशित नहीं करूंगा।"

फिलहाल वह 'हाउसफुल 3' और 'बागी' के निर्माण में व्यस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement