Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैयामी खेर ने कहा- 'अंधकार के समय' के दौरान राजनीति, धर्म को अलग रखें

सैयामी खेर ने कहा- 'अंधकार के समय' के दौरान राजनीति, धर्म को अलग रखें

सैयामी खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके एक अच्छा मैसेज फैंस को दिया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 19, 2021 22:51 IST
saiyami kher
Image Source : INSTAGRAM- SAIYAMI KHER सैयामी खेर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने सोमवार को सभी से राजनीति और धर्म को अलग रखने का अनुरोध किया, क्योंकि हम महामारी के कारण मानव इतिहास के सबसे अंधेरे चरणों में से एक से गुजरते हैं। सैयामी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया और लिखा- "हम मानव इतिहास में सबसे काला समय देख रहे हैं। कृपया राजनीति और धर्म को दूर रखें और सिर्फ थोड़ी सी मानवता दिखाएं। मदद करने के लिए उतना करें जितनी हमारी क्षमता हो। हर अजनबी किसी न किसी से प्यार करता है।"

कुछ दिन पहले सैयामी ने सोशल मीडिया पर यह जाहिर किया कि वह यात्राओं और सामान्य जीवन को याद करती हैं।

उन्होंने पिछले हफ्ते लिखा था, "महात्मा गांधी का एक उद्धरण याद आता है-- जैसा कि मैं उस समय को याद करता हूं, जब हम अपना बैग चुन सकते थे और जहां जी चाहे, जा सकते थे। याद रखें, यह समय भी गुजरेगा। जब मुझे निराशा होती है, मुझे इतिहास की बात याद आती है कि सत्य और प्यार के रास्ते चलने पर हमेशा जीत होती है। कूर और हत्यारे एक समय के लिए भले ही अजेय लग रहे हों, लेकिन अंत में, हमेशा उनका पतन होता है। इस पर सोचो, हमेशा -महात्मा गांधी।"

नागार्जुन और दीया मिर्जा अभिनीत नई तेलुगू एक्शन थ्रिलर 'वाइल्ड डॉग' में अभिनेत्री की खूबियां हैं।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर कोरोना से ठीक होते ही वेकेशन के लिए मालदीव हुए रवाना, देखें एयरपोर्ट से लेटेस्ट तस्वीरें ​

नए लुक में स्पॉट हुए सिद्धार्थ शुक्ला, गाड़ी में नारियल पानी पीते दिखे, वायरल हुईं Photos

फिर कॉमेडी की तरफ मुड़े अजय देवगन, सिद्धार्थ राय कपूर की फिल्म गोबर! में करेंगे काम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail