Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सायरा बानो ने वीडियो शेयर कर दी दिलीप कुमार की तबीयत के बारे में जानकारी

सायरा बानो ने वीडियो शेयर कर दी दिलीप कुमार की तबीयत के बारे में जानकारी

दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। अब सायरा बानो ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 14, 2020 8:00 IST
dilip kumar and saira banu
दिलीप कुमार और सायरा बानो

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। कमर दर्द बढ़ने की वजह से उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल जांच के लिए ले जाया गया था। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट दिए हैं। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर की है।

सायरा बानो वीडियो में कहती हैं, मुझे दिलीप साहब की तबीयत के बारे में बताते हुए बहुत खुशी हो रही है। उनकी तबीयत पहले से बेहतर है। उनकी कमर में बहुत ज्यादा दर्द हुआ था जिसकी वजह से उन्हें चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया था और अब वह वापिस आ गए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर कोई कन्फ्यूज़न है तो इन 5 बड़े डॉक्टर्स से जानें हर सवाल का जवाब

उन्होंने आगे कहा- सब कुछ ठीक है, अल्लाह का शुक्र है, आप सब की दुआ है। हमारे पास आप सभी का प्यार है। वीडियो में सायरा बानो दिलीप साहब की फोटोज दिखआई दे रही हैं।

दिलीप कुमार के करीबी दोस्त फैजल फारुखी उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडिल करते हैं। उन्होंने भी ट्वीट किया- दिलीप साहर ठीक हो रहे हैं, प्लीज अफवाह ना फैलाएं।

कोरोना वायरस के चलते सलमान खान और ऋतिक रोशन ने आगे बढ़ाई इंटरनेशनल इवेंट्स की डेट

दिलीप कुमार बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग के नाम से भी जाने जाते हैं। वह मुगल-ए-आजम, देवदास, शक्ति, नया दौर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement