Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर की इस फिल्म से डेब्यू करेंगी सैफ की बेटी सारा

करण जौहर की इस फिल्म से डेब्यू करेंगी सैफ की बेटी सारा

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2017 13:22 IST
sara ali khan
sara ali khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। बेटी के डेब्यू को लेकर अभिनेता सैफ अली खान काफी उत्साहित हैं। सारा करण जौहर की फिल्म 'स्टू़डेंट ऑफ दी ईयर' के सीक्वल से अपना फिल्मी करियर शुरू करेंगी। इस पर पापा सैफ का कहना है कि अगर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ उनकी बेटी अपना करियर शुरू करती है तो उसके लिए अच्छी बात है।

इसे भी पढ़ें:-

सैफ ने एक बयान में कहा, "मुझे काफी अच्छा लगेगा कि सारा को करण जौहर लॉन्च करते हैं। वह एक बेहतरीन निर्माता-निर्देशक हैं। करण, सारा को लाते हैं तो बॉलीवुड को दूसरी आलिया भट्ट मिल जाएगी"

सैफ ने कहा, "मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि अगर सारा आलिया की तरह सफल होती हैं तो यह हमारे लिए भी खुशी और गर्व की बात होगी।" करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और ये तीनों सितारे अब अपने करियर के अच्छे मुकाम पर हैं।

पहले खबर आई थी कि ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी लीड रोल में होंगे। अब सैफ की बातों से सारा का नाम तो पक्का हो गया है लेकिन दिशा इस फिल्म में होंगी या नहीं ये करण जौहर की आधिकारिक घोषणा के बाद ही साफ होगा। हालांकि टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में होंगे ये लगभग तय है। फिल्म के टाइटल को लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा गया है, जल्द ही करण जौहर अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ घोषणाएं कर सकते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement