सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पिछले साल 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बारी है। परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इब्राहिम लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर के बॉलीवुड ज्वाइन करेंगे। इंडिया टुडे ने सूत्र के हवाले से लिखा- ''सैफ ने कभी सारा के करियर में दखलअंदाज़ी नहीं की और इसी तरह उन्होंने इब्राहिम को भी अपने मन मुताबिक करियर का चुनाव करने की छूट दे दी है। हालांकि सैफ अपनी बेटी सारा के बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन उनकी मम्मी अमृता सिंह ने उनका पूरा साथ दिया था।''
सारा अपने लॉन्च में अपने परिवार की मदद नहीं लेनी चाहती थीं, लेकिन इब्राहिम को इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर उन्हें उनका परिवार लॉन्च करता है। सूत्र ने आगे कहा- ''सैफ बेटे इब्राहमि के लिए फिल्म प्रोड्यूस कर सकते हैं। सारा हमेशा से मसाला हीरोइन रही हैं, लेकिन इब्राहिम को कैमरा फेस करने के लिए ट्रेनिंग की ज़रूरत है। वह थोड़े शर्मीले हैं और उन्हें कैमरा फेस करना सीखना होगा।''
आपको बता दें कि सारा अपने भाई इब्राहिम की अभी से फैन हैं। सारा ने एक इंटरव्यू में इब्राहिम के एक्टिंग स्क्लि्स की तारीफ की थी और उन्हें टैलेंटेड कहा था। सारा ने कहा था- ''इब्राहिम एक्टर बनना चाहता है, लेकिन मुझे समझ आ गया है कि इसके सपने देखना आसान है और इसे हासिल करना बहुत मुश्किल। हालांकि मुझे लगता है कि इब्राहिम में टैलेंट है। एक बार उसने मोनोलॉग बोला था। मैं पेपर लेकर बैठी थी, लेकिन मैं एक बार भी पेपर नहीं देख पाई थी। मैं उसकी आंखों में देखने में बिज़ी थी।''
सारा ने पिछले साल अभिषेक कपूर की 'केदारनाथ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। उसके बाद वह रोहित शेट्टी की 'सिम्बा' में नज़र आई थीं, जिसमें रणवीर सिंह थे। फिलहाल वह कार्तिक आर्यन संग इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह वरुण धवन संग 'कुली नम्बर 1' के रीमेक में भी नज़र आएंगी।
Also Read:
निक जोनस ने साइन लैंग्वेज में सबके सामने प्रियंका चोपड़ा को कहा I Love You
परिणीति चोपड़ा ने सानिया मिर्जा से की रिक्वेस्ट, कहा- अपना बेटा हमेशा के लिए मुझे दे दो