Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तैमूर अली खान के डॉल पर बोले सैफ अली खान- मुझे उसका नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए

तैमूर अली खान के डॉल पर बोले सैफ अली खान- मुझे उसका नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। उनकी एक तस्वीर के लिए पैपराज़ी को 1500 रूपये मिलते हैं, तो वहां अब बाज़ार में उनका डॉल भी मिलने लग गया है। इसे देख सैफ ने कहा कि उन्हें तैमूर का नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 21, 2018 19:52 IST
Kareena Kapoor Khan, Taimur Ali Khan, Saif Ali Khan
Image Source : INSTAGRAM Kareena Kapoor Khan, Taimur Ali Khan, Saif Ali Khan

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। उनकी एक तस्वीर के लिए पैपराज़ी को 1500 रूपये मिलते हैं, तो वहां अब बाज़ार में उनका डॉल भी मिलने लग गया है। इसे देख सैफ ने कहा कि उन्हें तैमूर का नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए।

प्रोड्यसूर अश्विनी यार्डी ने ट्विटर पर तैमूर डॉल की तस्वीर शेयर की थी, जो केरल के बाज़ार में मिलती है। कुछ ही समय में में यह तस्वीर वायरल हो गई थी। इस बारे में एक अखबार ने जब सैफ से रिएक्शन मांगा, तो उन्होंने मज़ाक में कहा- मुझे उसका नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए...उन्हें मुझे कम से कम एक तो भेज ही देना चाहिए।

तैमूर की पॉपुलैरिटी पर उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि लोगों को उनसे फायदा पहुंच रहा है। मैं बदले में भगवान से सिर्फ उनकी सुरक्षा और खुशी मांग सकता हूं।

तैमूर के नामकरण के समय उन्हें बहुत ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- ''उस समय बहुत ट्रोलिंग हुई थी, हालांकि बहुत सपोर्ट भी मिला था। मैं जिस दिन अस्पताल जा रही थी, तब सैफ ने मुझसे पूछा था कि क्या आपको लगता है कि बेटा होने पर हमें उसका नाम तैमूर रखना चाहिए। बदल देते हैं और उसका नाम फ़ैज रखते हैं। तब मैंने कहा था नहीं, तैमूर का मतलब आयरन होता है और मैं आयरन मैन को जन्म देना चाहती हूं। मुझे गर्व है कि हमने उसका नाम तैमूर रखा।''

Also Read:

सामने आई दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन की पहली तस्वीर

Deepika Padukone-Ranveer singh Wedding Reception: सामने आया दीपिका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड

Ranveer Singh and Deepika Padukone: रितिका भावनानी अपने भाई और भाभी के लिए मुंबई में स्पेशल डिनर करेंगी होस्ट?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement