सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। उनकी एक तस्वीर के लिए पैपराज़ी को 1500 रूपये मिलते हैं, तो वहां अब बाज़ार में उनका डॉल भी मिलने लग गया है। इसे देख सैफ ने कहा कि उन्हें तैमूर का नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए।
प्रोड्यसूर अश्विनी यार्डी ने ट्विटर पर तैमूर डॉल की तस्वीर शेयर की थी, जो केरल के बाज़ार में मिलती है। कुछ ही समय में में यह तस्वीर वायरल हो गई थी। इस बारे में एक अखबार ने जब सैफ से रिएक्शन मांगा, तो उन्होंने मज़ाक में कहा- मुझे उसका नाम ट्रेडमार्क करा लेना चाहिए...उन्हें मुझे कम से कम एक तो भेज ही देना चाहिए।
तैमूर की पॉपुलैरिटी पर उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि लोगों को उनसे फायदा पहुंच रहा है। मैं बदले में भगवान से सिर्फ उनकी सुरक्षा और खुशी मांग सकता हूं।
तैमूर के नामकरण के समय उन्हें बहुत ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- ''उस समय बहुत ट्रोलिंग हुई थी, हालांकि बहुत सपोर्ट भी मिला था। मैं जिस दिन अस्पताल जा रही थी, तब सैफ ने मुझसे पूछा था कि क्या आपको लगता है कि बेटा होने पर हमें उसका नाम तैमूर रखना चाहिए। बदल देते हैं और उसका नाम फ़ैज रखते हैं। तब मैंने कहा था नहीं, तैमूर का मतलब आयरन होता है और मैं आयरन मैन को जन्म देना चाहती हूं। मुझे गर्व है कि हमने उसका नाम तैमूर रखा।''
Also Read:
सामने आई दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन की पहली तस्वीर
Deepika Padukone-Ranveer singh Wedding Reception: सामने आया दीपिका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड