Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान ने कहा- 'ब्रिटिश से पहले भारत की कोई अवधारणा नहीं थी', सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

सैफ अली खान ने कहा- 'ब्रिटिश से पहले भारत की कोई अवधारणा नहीं थी', सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

सैफ अली खान, अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 20, 2020 16:11 IST
saif ali khan tanhaji
सैफ अली खान सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

सैफ अली खान इन दिनों 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसमें अजय देवगन और काजोल भी अहम रोल में थे। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 10 दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में सैफ अली खान ने 'तानाजी' का जिक्र करते हुए कहा, 'हम सभी को पता है कि जिस इतिहास को तानाजी प्रदर्शित करती है, वो हमारा इतिहास नहीं है। ब्रिटिश हुकूमत के आने से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था।' इस बयान के सामने आने के बाद सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि उनके बेटे तैमूर अली खान का नाम भी ट्रेंड हो रहा है।

इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान से 'तानाजी' को लेकर हुई पॉलिटिक्स के बारे में पूछा गया कि अगर ऐसा था तो उन्होंने स्टैंड क्यों नहीं लिया? इस पर एक्टर ने कहा, 'मैंने किसी वजह से स्टैंड नहीं लिया। शायद अगली बार लूं। मैं अपना किरदार निभाने के लिए बेहद उत्साहित था, क्योंकि ये बहुत अच्छा रोल था। लेकिन जब लोग कहते हैं कि ये इतिहास है, तो मैं यही कहूंगा कि मुझे नहीं लगता कि ये इतिहास है। मैं इस बात को जानता हूं कि इतिहास क्या था।'

आयुष्मान खुराना एक बार फिर गुदगुदाने को तैयार, रिलीज हुआ 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर

सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत की कोई अवधारणा थी, जब तक कि ब्रिटिश ने इसे नहीं दिया। मुझे नहीं लगता कि जोरशोर से बहस करने में वास्तव में कोई रचनात्मक बात है, बशर्ते आप खुद जानते हों कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।

यहां देखें उनके इंटरव्यू की क्लिप और लोगों का रिएक्शन:

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement