सैफ अली खान इन दिनों 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसमें अजय देवगन और काजोल भी अहम रोल में थे। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 10 दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में सैफ अली खान ने 'तानाजी' का जिक्र करते हुए कहा, 'हम सभी को पता है कि जिस इतिहास को तानाजी प्रदर्शित करती है, वो हमारा इतिहास नहीं है। ब्रिटिश हुकूमत के आने से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था।' इस बयान के सामने आने के बाद सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि उनके बेटे तैमूर अली खान का नाम भी ट्रेंड हो रहा है।
इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान से 'तानाजी' को लेकर हुई पॉलिटिक्स के बारे में पूछा गया कि अगर ऐसा था तो उन्होंने स्टैंड क्यों नहीं लिया? इस पर एक्टर ने कहा, 'मैंने किसी वजह से स्टैंड नहीं लिया। शायद अगली बार लूं। मैं अपना किरदार निभाने के लिए बेहद उत्साहित था, क्योंकि ये बहुत अच्छा रोल था। लेकिन जब लोग कहते हैं कि ये इतिहास है, तो मैं यही कहूंगा कि मुझे नहीं लगता कि ये इतिहास है। मैं इस बात को जानता हूं कि इतिहास क्या था।'
आयुष्मान खुराना एक बार फिर गुदगुदाने को तैयार, रिलीज हुआ 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर
सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत की कोई अवधारणा थी, जब तक कि ब्रिटिश ने इसे नहीं दिया। मुझे नहीं लगता कि जोरशोर से बहस करने में वास्तव में कोई रचनात्मक बात है, बशर्ते आप खुद जानते हों कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।
यहां देखें उनके इंटरव्यू की क्लिप और लोगों का रिएक्शन: