Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पहला पोस्टर रिलीज, नागा साधू के रोल में दिखेंगे एक्टर

सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पहला पोस्टर रिलीज, नागा साधू के रोल में दिखेंगे एक्टर

सैफ अली खान फिल्म ‘लाल कप्तान’ में नागा साधू का रोल निभाते आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक पोस्टर सामने आ गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 20, 2019 13:07 IST
सैफ अली खान
Image Source : TWITTER सैफ अली खान

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान अभिनीत ‘लाल कप्तान’ छह सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के ‘कलर येलो प्रोड्क्शन’ हैं। इस फिल्म में खान नागा साधू की भूमिका में हैं जो फिल्म में यात्रा पर होंगे जिसमें ड्रामा, बदला और छल होगा। 

 सैफ अली खान की इस फिल्म का लुक कुछ दिनों पहले लीक हुआ था। सैफ की जो भी फोटो लीक हुई थीं उसमें वह गंदे कपड़े पहने हुए और लंबे बाल हैं गंदे टर्बन बांधे हुए दिखाई दिए। सैफ को देखकर एक बार दिमाग में यह ख्याल जरूर आएगा ये तो  'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन'के जैक स्पैरो हैं। बता दें कि साथ ही जोया हुस्सैन और मानल मिंज की फिल्म मुक्केबाज में भी सैफ नजर आएंगे।

इरोज इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने एक बयान में बताया कि सैफ एक उम्दा अदाकार हैं और इस फिल्म की कहानी इस तरह की है जिससे उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता 

सैफ अली खान

Image Source :
सैफ अली खान

अब इस फिल्म का नाम और रिलीज डेट सामने आ गई है। सैफ अली खान की इस फिल्म का नाम ‘लाल कप्तान’ रखा गया है। यह फिल्म 6 सितंबर 2019 में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें-

शिल्पा शेट्टी ने बयां किया अपना दर्द- कभी बेवजह फिल्म से निकाल देते थे प्रोड्यूसर

अर्जुन रामपाल प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रिएला सेलिब्रेट कर रहे हैं Babymoon, दोनों की रोमांटिक तस्वीर वायरल

Happy Birthday Jr NTR: जानिए क्या है जूनियर एनटीआर का असली नाम, और कैसे पड़ा ये नाम?

Cannes 2019: अपने कांस लुक में हुमा को 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' की आई याद

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement