Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की पहली बार बनी जोड़ी, 'भूत पुलिस' में आएंगे नज़र

सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की पहली बार बनी जोड़ी, 'भूत पुलिस' में आएंगे नज़र

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Shaikh) पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 04, 2019 18:29 IST
Saif Ali Khan, Fatima Sana Shaikh
Saif Ali Khan, Fatima Sana Shaikh

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Shaikh) पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नज़र आएंगे। इस हॉरर-कॉमेडी 3D फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट और फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस करेगी। पवन इसके पहले 'फोबिया' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में अली फज़ल भी नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो जाएगी।

फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर लिखा, "भूतों सावधान रहें। पवन कृपलानी..सैफ अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल 'भूत पुलिस' के लिए एकजुट हो रहे हैं। शूटिंग अगस्त 2019 से शुरू होगी।"

फातिमा ने यही पोस्ट शेयर कर लिखा, "उत्साहित हूं।"

पहले इस फिल्म का नाम 'तांत्रिक' होने वाला था और सैफ की जगह अभिषेक बच्चन इसमें लीड रोल में थे।

फातिमा की बात करें तो 'दंगल' से फेमस होने के बाद उन्होंने आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। फातिमा के पास अनुराग बासु की भी एक फिल्म है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव हैं। दोनों हाल ही में भोपाल में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

सैफ के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज़ फिल्म 'बाज़ार' थी। इसके अलावा वो टीवी शो 'सैक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे।

(इनपुट- IANS)

Also Read:

Romeo Akbar Walter Trailer: जॉन अब्राहम-जैकी श्रॉफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म करती है एंटरटेन

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट कुंभ के लिए रवाना, 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर होगी बड़ी अनाउंसमेंट

विक्की कौशल ने शूजीत सरकार की 'उधम सिंह' में इरफान खान की ली जगह, अंदर पढ़ें डिटेल्स

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement