Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले पापा सैफ अली खान दे रहे हैं सारा को ऐसी सलाह

बॉलीवुड में डेब्यू से पहले पापा सैफ अली खान दे रहे हैं सारा को ऐसी सलाह

सैफ अली खान को तो हम कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देख चुके हैं। अब उनकी बेटी सारा अली खान भी उनके नक्शे कदमों पर चलने को बिल्कुल तैयार हैं। सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। ऐसे में सैफ भी अपनी बेटी के इस बड़े ब्रेक...

India TV Entertainment Desk
Updated : June 20, 2017 17:44 IST
sara
sara

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को तो हम कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देख चुके हैं। अब उनकी बेटी सारा अली खान भी उनके नक्शे कदमों पर चलने को बिल्कुल तैयार हैं। सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। ऐसे में सैफ भी अपनी बेटी के इस बड़े ब्रेक को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें कि सारा इन दिनों फिल्मकार अभिषेक कपूके के निर्देश में बन रही फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय करती हुई नजर आएंगी।

बेटी सारा के लिए जब आईफा 2017 के आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शामिल सैफ से सवाल पूछा गया तो उन्होने जवाब में कहा कि ''मैं सारा को हमेशा स्क्रिप्ट पढ़ने की सलाह देता हूं, स्क्रिप्ट पढ़ना हमेशा अच्छा ही होता है। मुझे लगता है सारा बहुत ब्राइट लड़की है। वह बहुत अच्छी तरह शिक्षित और तेज दिमाग वाली लड़की है। वह बेहद विनम्र स्वभाव की है। उसके आस-पास बहुत से ऐसे लोग हैं जो उसका भला चाहते हैं।'' श्रीदेवी का ये सपना तोड़ बेटी जाह्नवी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम

अगले ही प्रश्न पर सैफ कहते हैं कि ''सारा को कभी भी अगर किसी भी तरह की सलाह की ज़रुरत होगी तो उनके करीब मैं खुद, उनकी मां, करण जौहर सहित और भी कई लोग मौजूद हैं। मैं बहुत खुश हुं की वह वही काम कर रहीं हैं जिसके लिए वह पैशनेट हैं। मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं। फिल्म इंडस्ट्री का यह काम बहुत खूबसूरत है और सारा लकी है कि उसे यह काम को करने का मौका मिल रहा है।'' हालांकि कुछ वक्त पहले आई खबरों के अनुसार सैफ नहीं चाहते थे कि सारा फिल्मी जगत में कदम रखें, लेकिन बाद में बेटी को दिलचस्पी को देखते हुए उन्होंने भी सारा की खुशी के लिए हांमी भर ही दी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement