Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए सीता हरण और राम-रावण युद्ध को लेकर ऐसा क्या बोल गए सैफ अली खान, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

जानिए सीता हरण और राम-रावण युद्ध को लेकर ऐसा क्या बोल गए सैफ अली खान, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में सैफ रावण (लंकेश) का किरदार निभाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 05, 2020 13:13 IST
saif ali khan adipurush lankesh ravan humane justify abduction of sita prabhas om raut
Image Source : INSTAGRAM: @ACTORSAIFALIKHAN/ACTORPRABHA सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही साउथ स्टार प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' फिल्म में नज़र आएंगे। ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में सैफ रावण (लंकेश) का किरदार निभाएंगे। हाल ही में उन्होंने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सीता हरण को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि अब वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। लोग सैफ को फिल्म से निकालने तक की मांग कर रहे हैं। 

सैफ ने दिया ये बयान

सैफ अली खान ने पहली बार 'आदिपुरुष' में अपनी भूमिका के बारे में बात की और खुलासा किया कि निर्देशक ओम राउत ने दुष्ट चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। सैफ अली खान ने कहा- “एक राक्षस राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, इसमें कम सख्ती है। लेकिन हम उसे मनोरंजन से भरपूर बना देंगे। इसमें दिखाया जाएगा कि सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था, क्योंकि लक्ष्मण द्वारा रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काट दी थी।"

क्या 'बाहुबली' फेम प्रभास की 'सीता' बनेंगी कृति सेनन, 'आदिपुरुष' में आएंगी नज़र?

यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

सैफ अली खान द्वारा इस बयान के सामने आने के बाद लोग अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि सैफ को फिल्म से बाहर निकाला जाना चाहिए। 

ओम राउत की 'तानाजी' में विलेन का रोल निभा चुके हैं सैफ

बॉलीवुड में राउत की डेब्यू फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' में भी सैफ मुगलों की ओर से राजपूत सेनानायक उदयभान सिंह राठौड़ के किरदार में एक विलेन के रूप में नजर आए थे। ओम राउत की एक और फिल्म में नकारात्मक किरदार में अपनी वापसी के बारे में सैफ ने कहा था, "मैं ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के लिए काफी रोमांचित हूं। उनकी दूरदृष्टि गजब की है और तकनीकी विषयों पर उनका ज्ञान कमाल का है। 'तानाजी' को उन्होंने जिस अंदाज में फिल्माया है, वह हमारी आज की आधुनिक फिल्मों से कहीं परे है और इस बार भी वह हमें लिए हुए आगे बढ़ रहे हैं।"

सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' इस दिन होगी रिलीज, सामने आई डेट

कई भाषाओं में अगले साल रिलीज होगी फिल्म

'आदिपुरुष' को हिंदी और तेलुगू में फिल्माया जाएगा। इस 3डी फिल्म को बाद में तमिल, मलयालम, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 2021 से शुरू होगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर हैं।

कृति सेनन सीता को रोल में आ सकती हैं नज़र 

खबरों की मानें तो सीता के किरदार में कृति सेनन नज़र आ सकती हैं। मेकर्स ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है। अब तक अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश के नाम सामने आए थे। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement