Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कन्नड़ टीवी सीरियल की एक्ट्रेस रचना और एक्टर जीवन की कार हादसे में मौत

कन्नड़ टीवी सीरियल की एक्ट्रेस रचना और एक्टर जीवन की कार हादसे में मौत

रचना (23 साल) और जीवन (25 साल) दोनों आज सुबह कर्नाटक के मगाडी तालुक के सोलूर के पास सड़क हादसे का शिकार हुए। दोनों टाटा सफारी गाड़ी से जा रहे थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 24, 2017 16:29 IST
Rachna tv actress
Image Source : FILMIBAAT WEBSITE Rachna tv actress

बेंगलुरु: महानदी, त्रिवेणी संगम और मधुबाला जैसे कन्नड़ टीवी सीरियल से लोकप्रियता हासिल करनेवाली की एक्ट्रेस रचना की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कई सीरियल में रचना के साथ सह-अभिनेता की भूमिका निभाने वाले जीवन की भी मौत हो गई है। 

रचना (23 साल) और जीवन (25 साल) दोनों आज सुबह कर्नाटक के मगाडी तालुक के सोलूर के पास सड़क हादसे का शिकार हुए। दोनों टाटा सफारी गाड़ी से जा रहे थे। जीवन ड्राइविंग कर रहा था। अचानक उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में रचना और जीवन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रचना और जीवन के साथ गाड़ी में पांच और लोग सवार थे जो कि सही सलामत बच गए। 

रंजीत, उत्तम, होनेश, कार्तिक और इरिक भी महानदी सीरियल में सहायक कलाकार की भूमिका निभा रहे थे। सभी कलाकार कुक्के सुब्रमण्य मंदिर से लौट रहे थे।  यो लोग कार्तिक जन्मदिन के उपलक्ष्य में आशीर्वाद लेने जा रहे थे जिसका आज जन्मदिन था। नेशनल हाइवे 48 कुडुर पुलिस ने केस दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement