Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर सचिन-जिगर का बड़ा बयान

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर सचिन-जिगर का बड़ा बयान

सचिन-जिगर ने एक संगीत और ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, सावन पर 'टॉकिंग म्यूजिक' के दूसरे सत्र में कास्टिंग काउच पर अपने विचार व्यक्त किए।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 10, 2018 16:32 IST
सचिन-जिगर
Image Source : PTI सचिन-जिगर

मुंबई: संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर का कहना है कि कास्टिंग काउच हर जगह मौजूद है लेकिन वे उम्मीद करते हैं कि लोग गंदे विचारों से बाहर निकलें और सच्ची प्रतिभा का सम्मान करें। सचिन-जिगर ने एक संगीत और ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, सावन पर 'टॉकिंग म्यूजिक' के दूसरे सत्र में यह कहा।

कास्टिंग काउच के बारे में जिगर ने कहा, "मैं कहूंगा कि (यह) हर जगह है। यह मौजूद है, निश्चित रूप से कोई भी वहां होना नहीं चाहता, लेकिन यह रहा है और अब भी है। मुझे लगता है कि यह ऐसी चीज है जिसका मैं दृढ़ता से विरोध करता हूं, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि यह बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हर जगह है और यह बिल्कुल घृणास्पद है।"

सचिन ने कहा कि वह और जिगर हमेशा से नई आवाज और नए गीतकार की तलाश करते हैं। संगीताकार जोड़ी को 'बीट पे बूटी', 'डी से डांस', 'अफीमी' और 'बह चला' जैसे गीतों के लिए पहचाना जाता है। उनका कहना है कि वे रिक्रिएशंस पर काम करने के शौकीन नहीं हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement