Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection Day 3: सचिन के बल्ले की तरह फिल्म भी लगा रही है छक्के

Box Office Collection Day 3: सचिन के बल्ले की तरह फिल्म भी लगा रही है छक्के

सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दिन 8.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं हर दिन इसकी कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सचिन के बल्ले की तरह उनकी फिल्म...

India TV Entertainment Desk
Updated : May 29, 2017 14:07 IST
sachin
sachin

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दिन 8.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं हर दिन इसकी कमाई का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई 9.20 करोड़ रुपए रही, सचिन के बल्ले की तरह उनकी फिल्म ने भी तीसरे दिन रविवार को छक्का मारते हुए 10.25 करोड़ रुपए कमा लिए। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए इसके लिए ट्वीट किया है। इसके साथ ही फिल्म की तीन दिन की कमाई 27.85 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

फिल्म को दर्शकों के दीवानगी देखने लायक थी। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि बाकी दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म ने पहले ही एक नया इतिहाल भी रच दिया था। दरअसल यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डॉक्यु ड्रमा फिल्म बन गई थी। फिल्म में सचिन से जुड़े कई अहम पहलुओं को दिखाया गया है। वैसे तो फैंस में उनके बारे में पहले ही कई जानकारियां हासिल की हुई है, लेकिन फिल्म में दर्शकों को कुछ ऐसे पहलू भी दिखाए गए हैं, जिसके बारे में शायद अब तक कोई नहीं जानता होगा।

सचिन की इस फिल्म को जितनी सराहना दर्शकों से हासिल हुई उतनी ही प्रशंसा इसने फिल्म समीक्षकों से भी लूटी है। इस फिल्म में सचिन खुद अपनी जिंदगी के बारे में दर्शकों को रुबरु करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में उनके बचपन से अब तक के सफर को देखना बेहद रोमांचक साबित हो रहा है। ‘पाकीजा’ अदाकारा गीता कपूर को अस्पताल में छोड़ बेटा हुआ फरार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement