Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सबा अली खान ने शेयर किए शर्मिला टैगोर, इनाया और तैमूर के फोटोज, नजर आई शानदार फोटोग्राफी

सबा अली खान ने शेयर किए शर्मिला टैगोर, इनाया और तैमूर के फोटोज, नजर आई शानदार फोटोग्राफी

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान आजकल परिवार की शानदार तस्वीरें खींचकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 04, 2021 10:49 IST
sharmila tagore photo and inaya
Image Source : INSTAGRAM/SABAPATAUDI sharmila tagore photo and inaya

सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी खान लॉकडाउन में शानदार फोटोग्राफी करके वक्त बिता रही हैं। सबा एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं और आजकल वो अपने परिवार की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। कभी वो तैमूर के फोटो शेयर करती हैं तो कभी इनाया नौमी के। अपने भतीजे भांजियो के फोट शेयर करके सबा अपनी फैमिली मैमोरीज फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। 

इसी क्रम सबा ने सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में इनाया अपनी नानी यानी शर्मिला टैगोर का सुपरहिट फिल्म आराधना के एक पोस्टर को प्यार से निहारते हुए देख रही हैं। इस फोटो को भी सबा ने ही खींचा है। 

https://www.instagram.com/p/COaUnSRpWRQ/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके बाद सबा ने तैमूर की एक शानदार तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ सबा ने कैप्शन दिया है - पहचानिए ये डंपलिंग कौन है। 

https://www.instagram.com/p/COb9xvUJ40h/?utm_source=ig_web_copy_link

शर्मिला की गोद मै बैठी नन्हीं सी इनाया की तस्वीर शेयर करके सबा ने साबित कर दिया है कि वो बेहद शानदार फोटोग्राफर हैं। इस फोटो के केप्शन में सबा ने लिखा है - भविष्य की ओर देखते हुए, शांति हजार लफ्ज बोलती है। नानी और पोती का बॉन्ड।

https://www.instagram.com/p/COZgib8pb39/?utm_source=ig_web_copy_link

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement