Saaho Worldwide Collection: प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 205 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। महज दो दिन में हिंदी वर्जन में 49.60 करोड़ कमा लिए हैं, लेकिन इतनी कमाई करने के बावजूद प्रभास सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पीछे रह गए हैं।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर साल 2019 में रिलीज हुई टॉप 5 फिल्मों का फर्स्ट डे का कलेक्शन शेयर किया है। ओपनिंग कलेक्शन के मामले में पहले नंबर पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' है। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' है, जबकि तीसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म 'साहो' है।
साल 2019 में रिलीज हुई टॉप 5 फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन:
1. सलमान खान की 'भारत' (Bharat): 42.30 करोड़ रुपये
2. अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' (Mission Mangal): 29.16 करोड़ रुपये
3. प्रभास की 'साहो' (हिंदी वर्जन): 24.40 करोड़ रुपये
4. मल्टीस्टारर मूवी 'कलंक' (Kalank): 21.60 करोड़
5. अक्षय कुमार की 'केसरी' (Kesari): 21.06 करोड़ रुपये
बता दें कि 'बाहुबली' स्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन 25.20 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने महज दो दिन में 49.60 करोड़ कमा लिए हैं।
वहीं, वर्ल्डवाइड की बात करें तो 'साहो' ने दो दिन में 205 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
'साहो' हिंदी के अलावा तीन अलग भाषाओं में भी रिलीज हुई है। ये फिल्म 350 करोड़ की लागत से बनी है और दावा किया जा रहा है कि ये भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म है।
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर समेत कई उम्दा स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई है।
Also Read:
Nick Jonas के कॉन्सर्ट में पहुंचे अनुपम खेर, पति के गानों पर झूमती दिखीं प्रियंका चोपड़ा