Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'साहो' का इंतजार कर रहे फैन्स को कल बड़ा सरप्राइज देंगे प्रभास, देखिए ये वीडियो

'साहो' का इंतजार कर रहे फैन्स को कल बड़ा सरप्राइज देंगे प्रभास, देखिए ये वीडियो

'साहो' का इंतजार कर रहे है प्रभास के फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2019 15:53 IST
saaho
saaho

मुंबई: बाहुबली प्रभास वैसे तो इन दिनों अपनी बिग बजट एक्शन फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन उनके पास अपने दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है जिसे देख प्रशंसकों की खुशी यक़ीनन सातवें आसमान पर होगी! हाल ही में, प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि कल वह अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम के जरिये एक खास सरप्राइज देंगे।

प्रभास ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है," हेलो डार्लिंग्स... कल आपके लिए एक सरप्राइज आ रहा है। स्टे ट्यून... Saaho Surprise"

नए पोस्ट ने प्रशंसकों के बीच अभी से उत्सुकता पैदा कर दी है जो इस सरप्राइज को देखने के लिए बेताब है। प्रभास के इस पोस्ट के बाद, कमेंट सेक्शन में प्रशंसकों द्वारा अनुमानों का सैलाब उमड़ पड़ा है, जहाँ प्रशंसक यह सोच रहे है कि कल शेड्स ऑफ साहो का नया वीडियो रिलीज हो रहा है या फिर फ़िल्म का नया पोस्टर।

इससे पहले, शेड्स ऑफ साहो की श्रृंखला को काफ़ी सरहाया गया था और साथ ही वीडियो में दिखाए गए भारीभरकम स्टंट ने फ़िल्म के प्रति अधिक जिज्ञासु कर दिया था। शेड्स ऑफ साहो का पहला वीडियो मेकर्स द्वारा प्रभास के जन्मदिन पर जारी किया था।

साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनीत "साहो" बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु इन तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

इस फिल्म को देश के आस-पास और बाहरी स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। बहु प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स और शंकर-एहसान-लॉय की अद्भुत तिकड़ी के संगीत के साथ, यह आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है। गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत "साहो" सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है।

इसे भी पढ़ें-

अर्जुन रामपाल प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड गैब्रिएला सेलिब्रेट कर रहे हैं Babymoon, दोनों की रोमांटिक तस्वीर वायरल

Happy Birthday Jr NTR: जानिए क्या है जूनियर एनटीआर का असली नाम, और कैसे पड़ा ये नाम?

Cannes 2019: अपने कांस लुक में हुमा को 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' की आई या

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement