Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. RRR की नई रिलीज़ तारीख आई सामने, 7 जनवरी, 2022 को थियेटर में आएगी फिल्म

RRR की नई रिलीज़ तारीख आई सामने, 7 जनवरी, 2022 को थियेटर में आएगी फिल्म

मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 04, 2021 13:34 IST
RRR की नई रिलीज़ तारीख आई सामने
Image Source : INSTAGRAM- ALIA BHATT RRR की नई रिलीज़ तारीख आई सामने

पैन-इंडिया फ़िल्म "आरआरआर" का सभी प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। इस तरह की फिल्में थियेटर में ही देखने में मजा आता है तभी तो आरआरआर के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख को थोड़ा आगे बढ़ाने का फैसला किया है मगर वो इसे रिलीज थियेटर में ही करेंगे। 

मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत में थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक राइट्स भी खरीदे हैं। पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे। 

Bigg Boss 15 Grand Premier LIVE: ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार हैं 'टाइगर' सलमान खान, क्या आप हैं रेडी?

नए साल की शुरुआत के साथ ही दर्शकों को सिनेमाघरों में एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म देखने का पूरा आनंद आएगा। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार शामिल हैं, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement