एस एस राजामौली अपने सेट पर नो मोबाइल पॉलिसी रखते हैं जिससे की कोई भी सीन लीक ना हो। फिर भी हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लाइमैक्स की कुछ तस्वीरें लीक हो गईं। फैंस सोशल मीडिया पर लो क्वालिटी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिसमें हम राम चरण को ऐतिहासिक किरदार में दिख रहे हैं। वहीं एनटीआर भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं, और बैकग्राउंड में आग लगी नजर आ रही है। एक तस्वीर में लंदन बेस्ड एक्ट्रेस ओलिविया मोरिस भी नजर आ रही हैं। ये खराब क्वालिटी की तस्वीरें जरूर हैं मगर लोगों की एक्साइटमेंट इन्हें देखकर काफी बढ़ रही हैं। तभी तो ट्विटर पर आरआरआर ट्रेंड करने लगा।
सनी लियोनी ने कहा वो अपने बच्चों की जिंदगी निजी रखने की कोशिश करेंगी
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। "आरआरआर" एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है।