Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जूनियर NTR की फिल्म की कॉपी है रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’?

जूनियर NTR की फिल्म की कॉपी है रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’?

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 04, 2018 20:59 IST
सिंबा
सिंबा

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर के अपोजिट सारा अली खान नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी सिंघम अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम सिंबा है ही इसलिए क्योंकि सिंघम का मतलब शेर होता है और सिंबा शेर के बच्चे को कहा जाता है। इस फिल्म में रणवीर का कैरेक्टर सिंघम के किस्से सुनकर बड़ा हुई है, वो बचपन से ही पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है लेकिन सिर्फ पैसे कमाने के लिए।

लेकिन जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, इस फिल्म की तुलना साल 2015 में आई NTR जूनियर की फिल्म 'टेम्पर' से होने लगी। लोग कहने लगे कि यह फिल्म 'टेम्पर' की कॉपी है। रणवीर का कैरेक्टर बिल्कुल 'टेम्पर' के NTR Jr. से मेल खाता है। 

हालांकि इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि उनकी फिल्म 'टेम्पर' की रीमेक नहीं है बल्कि उस फिल्म के कुछ हिस्से आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को पूरी कॉपी बता रहे हैं। ट्रेलर देखने पर ही यह फिल्म ‘सिंघम’ और ‘टेम्पर’ का कॉम्बो लग रही है।

देखिए टेम्पर का ट्रेलर

गोलमाल की स्टारकास्ट के साथ खास गाना

आपको बता दें, इस फिल्म में गोलमाल की स्टारकास्ट के साथ एक खास गाना भी शूट किया गया है, जो एक- दो दिन में रिलीज हो सकता है।

‘सिंबा’ में करण जौहर का कैमियो

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि इस फिल्म में करण जौहर भी कैमियो करते दिखेंगे। करण जौहर का भी कहना है कि वो एज एन एक्टर एक हिट मूवी देना चाहते हैं, इसलिए रोहित शेट्टी की फिल्म में काम कर रहे हैं।

‘सिंबा’ की फुटेज देखकर दीपिका ने जानते हैं क्या कहा?

रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि उनके जन्मदिन पर करण जौहर ने दीपिका को सिंबा की कुछ फुटेज दिखाई थीं, जिसे देखकर दीपिका ने कहा- हॉट लग रहा है रणवीर।

देखिए सिंबा का ट्रेलर

Also Read:

जीरो का गाना इश्कबाजी हुआ रिलीज, देखिए शाहरुख-सलमान को एकसाथ

Priyanka chopra and Nick jonas Reception: दिल्ली में रात 8 बजे शुरु होगा रिसेप्शन, पीएम मोदी समेत कई स्टार्स हो सकते हैं शामिल

तैमूर अली खान की डॉल के बाद प्रियंका-निक की डॉल ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement