Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खत्म होने की कगार पर है राज कपूर की विरासत, आरके स्टूडियो पर अब गोदरेज प्रॉपर्टीज बनाएगी फ्लैट्स

खत्म होने की कगार पर है राज कपूर की विरासत, आरके स्टूडियो पर अब गोदरेज प्रॉपर्टीज बनाएगी फ्लैट्स

राज कपूर ने कभी जिस मेहनत और लगन से आरके स्टूडियो बनाया था, वो अब बिक चुका है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 03, 2019 18:55 IST
RK studio
RK studio

मुंबई: कपूर परिवार 70 साल पुराना आरके स्टूडियो (RK Studio) आखिरकार बिक गया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ये प्रॉपर्टी खरीद ली है। शुक्रवार को रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इसके अधिग्रहण की घोषणा कर दी। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने साफ किया कि चैंबूर इलाके के इस 2.2. एकड़ में फैले स्टूडियो की जमीन पर अब लग्जरी फ्लैट्स और रिटेल स्पेस बनाया जाएगा। आपको बता दें, गोदरेज प्रॉपर्टीज गोदरेज ग्रुप की ही कंपनी है। 

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बयान जारी करके बताया है कि 2.2 एकड़ में फैले आरके स्टूडियो में 33,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आधुनिक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और लग्जरी रिटेल स्पेस बनाया जाएगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने कितनी राशि देकर आरके स्टूडियो को खरीदा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा- यह आईकोनिक साइट कंपनी के डेवलपमेंट प्रोफाइल को बढ़ाएगी। 

गोदरेज ने आगे कहा कि हम अपने ग्राहकों को यहां पर अच्छी लाइफस्टाइल प्रदान करेंगे और इस विरासत को सेलिब्रेट करेंगे।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी टूटी? मंगेतर इशिता कुमार ने डिलीट की रोका की तस्वीरें

'प्रियंका ने ज्यादा टाइम नहीं दिया...' 'भारत' छोड़ने पर सलमान खान ने फिर साधा देसी गर्ल पर निशाना

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement