Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि चाहते हैं सिमी ग्रेवाल संग शो की टीवी पर वापसी

ऋषि चाहते हैं सिमी ग्रेवाल संग शो की टीवी पर वापसी

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जल्द ही अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की मेजबानी वाले टीवी शो 'रेंन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अभिनेता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो को पांच करोड़ बार देखे जाने के लिए सिमी की तारीफ भी की।

Agency
Published : February 25, 2017 10:45 IST
rishi simi
rishi simi

मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जल्द ही अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की मेजबानी वाले टीवी शो 'रेंन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अभिनेता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो को पांच करोड़ बार देखे जाने के लिए सिमी की तारीफ भी की।

ऋषि ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए एक तस्वीर जारी की, जिसमें सिमी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, "धन्यवाद.. यूट्यूब पर 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' पांच करोड़ लोगों ने देखा।"  ऋषि ने तस्वीर के साथ लिखा, "शानदार! बहुत खुश हूं सिमी, आपने यह उपलब्धि लगातार कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से हासिल की है। हमें आपके शो 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' की जल्द से जल्द जरूरत है।"

टॉक शो 'रेन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल' में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। 1997 में शुरू हुए इस शो में जैकी चैन, देव आनंद, रेखा, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और गौरी खान जैसी हस्तियों ने अपनी निजी और पेशेवर जीवन के अनुभव साझा किए हैं।

सिमी ग्रेवाल के साथ ऋषि 'मेरा नाम जोकर', 'कभी-कभी', 'कर्ज' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail