Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर ने कुछ इस तरह कपिल शर्मा को 'फिरंगी' के लिए दी बधाई, लोग उड़ाने लगे मजाक

ऋषि कपूर ने कुछ इस तरह कपिल शर्मा को 'फिरंगी' के लिए दी बधाई, लोग उड़ाने लगे मजाक

ऋषि कपूर अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। ऋषि को उन हस्तियों में से एक कहा जाता है जो किसी भी विषय पर अपनी बात को बेझिझक सबके सामने रखते हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने किसी को कुछ बुरा भला नहीं कहा, इसके बावजूद...

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 23, 2017 17:26 IST
kapil sharma
kapil sharma

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। ऋषि को उन हस्तियों में से एक कहा जाता है जो किसी भी विषय पर अपनी बात को बेझिझक सबके सामने रखते हैं। हालांकि इसके बाद वह लोगों के गुस्से का शिकार जरूर हो जाते हैं। लेकिन इस बार तो उन्होंने किसी को कुछ बुरा भला नहीं कहा, इसके बावजूद फिर से सोशल मीडिल पर उनका मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल उन्होंने अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा को उनकी आगामी फिल्म 'फिरंगी' के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

लेकिन इस दौरान ऋषि ने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसके कारण यूजर्स हंस हंसकर लोट पोट हो गए हैं और कमेंट्स की जैसे बरसात हो रही है। बता दें कि ऋषि कपूर ने गुरुवार की सुबह कपिल को 'फिरंगी' के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया, "मेरे दोस्त कपिल शर्मा को उनकी फिल्म 'फिरंगी' के लिए ढ़ेर सारी बधाई। अच्छे दिख रहे हो।" बस फिर क्या था इसके बाद यूजर्स ने ऋषि की खिंचाई करनी शुरु कर दी।

गौरतलब है कि कपिल की 'फिरंगी' कपिल की डेब्यू फिल्म नहीं हैं और इसी कारण लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "सर ये उनकी डेब्यू फिल्म नहीं है, कभी तो ठीक ठीक लिखा करो।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "सर डिफेन्स में लिख दीजिए कि प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं।" बता दें कि कपिल की पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' 2 साल पहले 2015 को रिलीज हुई थी। (‘पद्मावती’ विवाद पर बोलीं अदिति, ये गुस्सा दिखाने वाले लोग तब कहां होते हैं जब महिलाओं के साथ होता है दुष्कर्म)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement