मुंबई: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में कई हस्तियों पर बयोपिक देखने को मिल रही हैं। साथ ही इन फिल्मों को दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जाता है। हाल ही में जाने माने दिवंगत फिल्मकार राज कपूर की जिंदगी पर फिल्म बनाए जाने को लेकर खबरें आ रही हैं। लेकिन इस पर दिग्गज अभिनेता ऋषी कपूर का कहना है कि अगर उनके पिता राज कपूर पर बायोपिक बनी तो परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि उसे सनसनीखेज बनाए बिना सच्चे अर्थों में बयां किया जाए।
ऋषि कपूर ने कहा कि, “मैं समझ सकता हूं कि आज की पीढ़ी राज कपूर की निजी और पेशेवर जिंदगी के बारे में जानने को इच्छुक है लेकिन अगर बायोपिक बनी तो कहानी के साथ पूरी सावधानी बरती जाएगी।“ ऋषी ने एक साक्षात्कार में कहा, “हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते, जिससे फिल्म जगत के किसी भी परिवार को ठेस पहुंचे।“
उन्होंने कहा, “कई रिश्ते थे जिनका मैंने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया था। आप उससे किसी भी तरह इनकार नहीं कर सकते, तो फिर ऐसा करना ही क्यों। मैं न किसी की भावनाओं को आहत करना चाहता हूं और न कोई बखेड़ा खड़ा करना चाहता हूं। हम उसे सनसनीखेज नहीं बनाना चाहते। हम चाहते हैं कि लोग उनकी बायोपिक के जरिए असली राज कपूर को जाने।“