Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर ने कहा, बहुत प्यारा है करीना-सैफ का बेटा तैमूर

ऋषि कपूर ने कहा, बहुत प्यारा है करीना-सैफ का बेटा तैमूर

करीना कपूर खान ने मंगवार को अपने और सैफ अली खान के बेटे को जन्म दिया। इस बात से खान और कपूर दोनों ही परिवारों में काफी खुशी का माहौल है। सैफ-करीना को अपने पहले बच्चे के लिए दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने...

India TV Entertainment Desk
Published : December 21, 2016 17:50 IST
kareena
kareena

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मंगवार को अपने और सैफ अली खान के बेटे को जन्म दिया। इस बात से खान और कपूर दोनों ही परिवारों में काफी खुशी का माहौल है। सैफ-करीना को अपने पहले बच्चे के लिए दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी करीना और सैफ को माता-पिता बनने की बधाई दी है।

इसे भी पढ़े:-

अभिनेता ने दोनों के बेटे को 'बेहद प्यारा' बताया। दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और बीते जमाने की अदाकारा बबीता की छोटी बेटी करीना ने मंगलवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।

सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है। रणधीर के भाई और करीना के चाचा ऋषि ने ट्विटर के जरिए बधाई के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। ऋषि ने बुधवार को ट्वीट किया, "करीना और सैफ को बधाई। उन दोनों का बेटा बेहद प्यारा है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। बधाई के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं आप सबका संदेश पहुंचा दूंगा।"

करीना और सैफ ने 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद', 'एलओसी कारगिल', 'कुर्बान' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने अक्टूबर 2012 में शादी की।

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी के बेटे सैफ के उनकी पहली पत्नी व अभिनेत्री अमृता सिंह से दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement