Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तब्बू की बड़ी बहन फराह को लेकर ऋषि कपूर ने कह दी ऐसी बात

तब्बू की बड़ी बहन फराह को लेकर ऋषि कपूर ने कह दी ऐसी बात

ऋषि कपूर को उन सितारों में से एक माना जाता है जो हमेशा सामने आकर अपनी राय रखते हैं। चाहे बात किसी मुद्दे पर हो या किसी शख्स के बारे में वह बेबाकी से बोलने में ही भरोसा करते हैं। इस बार उन्होंने बीते जमाने की खूबसूरत अदाकारा फराह नाज को लेकर...

India TV Entertainment Desk
Updated : April 10, 2017 18:02 IST
rishi farah
rishi farah

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को उन सितारों में से एक माना जाता है जो हमेशा सामने आकर अपनी राय रखते हैं। चाहे बात किसी मुद्दे पर हो या किसी शख्स के बारे में वह बेबाकी से बोलने में ही भरोसा करते हैं। इस बार उन्होंने बीते जमाने की खूबसूरत अदाकारा फराह नाज को लेकर कुछ बातें की हैं। अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन फराह को लेकर ऋषि ने खूब तारीफें की हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फराह को unprofessional भी कह डाला है। ऋषि का कहना है कि बीते जमाने की अदाकारा फराह नाज अगर पेशेवर होतीं तो वह मनोरंजन उद्योग का बड़ा नाम हो सकती थीं।

फराह 1980 और 1990 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म 'फासले' से की थी। ऋषि ने फराह की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, "खूबसूरत हीरोइनों में से एक और कमाल की अदाकारा फराह नाज। तब्बू की बड़ी बहन। अगर यह पेशेवर होतीं तो बड़ा नाम होतीं।"

ऋषि और फराह 'नकाब', 'नसीब अपना अपना' और 'घर-घर की कहानी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फराह को पिछली बार 2005 की आई फिल्म 'शिखर' में देखा गया था। वैसे ऋषि के अलावा फराह को गोविंदा, सनी देओल और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ भी अभिनय करते हुए देखा जा चुका है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement