Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक रिलीज, परेश रावल ने पूरा किया रोल

ऋषि कपूर के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक रिलीज, परेश रावल ने पूरा किया रोल

ऋषि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सिरी है। इस खास मौके पर उनके फैंस को तोहफा मिला है। उनकी आखिरी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 04, 2021 11:31 IST
rishi kapoor last film sharmaji namkeen first look poster paresh rawal completes his character
Image Source : TWITTER: @FAROUTAKHTAR ऋषि कपूर के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक रिलीज, परेश रावल ने पूरा किया रोल 

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की 69वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर उनके फैंस को एक खास तोहफा मिला है। उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पहला लुक रिलीज हो गया है। बताया जा रहा है कि ऋषि इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनके चरित्र को परेश रावल ने भी चित्रित किया है। इसके साथ ही ट्विटर पर #RishiKapoor और #SharmajiNamkeen ट्रेंड हो रहा है।  

इस पोस्टर में एक तरफ ऋषि कपूर नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उसी लोकेशन और सेम लुक में परेश रावल हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, नवोदित हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक प्यारे 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी है।

Birth Anniversary: नीतू कपूर को याद आई ऋषि कपूर की दी हुई सीख, बेटी रिद्धिमा ने शेयर की पुरानी तस्वीर

एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और मैकगफिन पिक्चर्स प्रोडक्शन की इस फ़िल्म का निर्देशन डेब्यू निर्देशक हितेश भाटिया ने किया है। फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, हनी त्रेहान, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा सह-निर्मित है। जूही चावला भी इसमें अहम किरदार निभाएंगी। 

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमें एक बहुत खास फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर शेयर करते हुए गर्व हो रहा है। जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक, जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखेंगे, मिस्टर ऋषि कपूर। उनके प्यार, सम्मान और याद के प्रतीक के रूप में और उनके लाखों फैंस को उपहार के रूप में, उनकी अंतिम फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया है। परेश रावल जी को बहुत धन्यवाद, जिन्होंने ऋषि जी द्वारा निभाए गए उसी किरदार को निभाने का संवेदनशील कदम उठाने की सहमति देकर फिल्म को पूरा किया।'

https://www.instagram.com/p/CTYw9WdI7SA/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया की वजह से निधन हो गया था।  

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement