Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर ने नील नितिन मुकेश को कहा 'परिवार', फोटो सोशल मीडिया पर हुई Viral

ऋषि कपूर ने नील नितिन मुकेश को कहा 'परिवार', फोटो सोशल मीडिया पर हुई Viral

बता दें कि नील नितिन मुकेश हाल ही में 'साहो' फिल्म में नज़र आए थे। इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था।

Written by: IANS
Updated : September 05, 2019 17:49 IST
नील नितिन मुकेश की शादी में पूरे परिवार के साथ ऋषि कपूर
नील नितिन मुकेश की शादी में पूरे परिवार के साथ ऋषि कपूर

मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) को अपना परिवार कहा। नील ने बुधवार को अपनी शादी की एक तस्वीर ट्वीट की। तस्वीर में ऋषि उनके और उनकी पत्नी रुक्मिणी के बगल में बैठे हैं और कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हैं।

'साहो' के अभिनेता ने बुधवार को ऋषि के 67 साल के होने के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी। तस्वीर के कैप्शन में नील ने लिखा, "फिल्म विजय में उनके जूनियर का किरदार निभाने से लेकर मेरे संगीत में ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया चिंटू अंकल। जन्मदिन की शुभकामनाएं चिंटू अंकल, आपका आने वाला साल शानदार हो। ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां दें।"

इसके जवाब में ऋषि ने लिखा, "तुम मेरा परिवार हो बेटा।"

बता दें कि नील नितिन मुकेश हाल ही में 'साहो' फिल्म में नज़र आए थे। इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है, जबकि हिंदी वर्जन में 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है।

Also Read:

Dostana 2: जाह्नवी कपूर के नए को-स्टार Lakshya ने पांच सालों में तीन बार बदला अपना नाम, ये है वजह

बेटी के आरोपों पर पहली बार आया रानू मंडल का रिएक्शन, कहा- 'कोई उसे...'

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement