मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वह अपनी किसी टिप्पणी को लेकर नहीं बल्कि अपनी एक किताब को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल ऋषि जनवरी 2017 में अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' जारी करने जा रहे हैं, जो उनके प्रशंसकों को उनकी जिंदगी से रू-ब-रू कराएगी।
इसे भी पढ़े:-
- iPhone 7plus जीतने का मौका, बस संजय दत्त के लिए करना होगा ये काम
- कंगना रनौत ने किया अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता का कहना है कि आत्मकथा में भी उन्होंने बेबाकी से अपने जीवन के बारे में बताया है। ऋषि ने कहा कि उन्होंने इस किताब को पूरे मन से लिखा है और इसमें अपने जीवन की दास्तां को खुल कर पेश किया है। किताब का शीर्षक उन पर फिल्माए गए गीत 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों' से लिया गया है। ऋषि ने ट्वीट किया, "मेरी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' 15 जनवरी को जारी होगी। इसमें मैंने जैसा जीवन और समय बिताया है, उस बारे में दिल से लिखा है।"
ऋषि कपूर का परिवार पिछले 85 सालों से भारतीय फिल्म उद्योग का हिस्सा है। 1980 के दशक में जब उनका करियर ऊंचाई पर था, वह 'चॉकलेटी हीरो' और 'लवर ब्वॉय' के रूप में जाने जाते थे। अभिनेता ने 'बॉबी', 'दो दूनी चार', 'कर्ज', 'खेल खेल में' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। पिछले दिनों वह 'कपूर एंड सन्स' में नजर आए।