Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. #RIPPriyankaReddy: हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की बॉलीवुड हस्तियों ने की कड़ी निंदा

#RIPPriyankaReddy: हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की बॉलीवुड हस्तियों ने की कड़ी निंदा

हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वीभत्स घटना की बॉलीवुड एक्टर्स ने कड़ी निंदा की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 30, 2019 10:06 IST
#RIPPriyankaReddy
हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की बॉलीवुड हस्तियों ने की कड़ी निंदा 

हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वीभत्स घटना की बॉलीवुड एक्टर्स ने कड़ी निंदा की है। देश को झकझोर देने वाले मामले पर अक्षय कुमार, स्वरा भास्कर, सोना महापात्रा और रकुल प्रीत सिंह समेत कई हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी है। 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर करते हुए कहा, 'वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहे तमिलनाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट हों, जिनका गैंगरेप हुआ... एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है। हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है। ये सब जल्द खत्म होना चाहिए।'

सूरज बड़जात्या के बेटे की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में परिवार संग पहुंचे सलमान खान, बॉलीवुड हस्तियों का लगा जमावड़ा, देखें Pics

'मरजावां' की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने क्रूर दुष्कर्म और हत्या के बारे अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे ये भी पता नहीं है कि घटना के बारे में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए। अब वो वक्त आ गया है, जब एक राष्ट्र के रूप में ऐसे लोगों के मन में डर पैदा किया जाए, ताकि वो दर्दनाक हरकत करने से पहले सोचे।'

सिंगर सोना महापात्रा ने ने लिखा, 'चाहे वो हैदराबाद में #PriankaReddy हो, तमिलनाडु में #Roja हो, रांची में लॉ स्टूडेंट हो या फिर 7 साल पहले निर्भया का गैंगरेप हो... हम सभी हादसे के बाद जागते हैं।'

फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, 'उन लोगों ने #Priyanka_Reddy के साथ जो किया, वह इस बात का एक और गहरा रिमाइंडर है कि हम अपने समाज को इन मामलों में त्वरित और न्यायपूर्ण नहीं बताकर कैसे असुरक्षित हो सकते हैं।'

आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव समेत इन एक्टर्स की ऋषि कपूर ने की तारीफ, कहा- डोले-शोले जरूरी नहीं...

एक्ट्रेस यामी गौतम ने महिला पशु चिकित्सक से साथ हुई घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, 'गुस्से, दुख और हैरानी में हूं। महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है!'

बता दें कि हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। उनका पूरी तरह से जला शव हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर शादनगर शहर के पास मिला था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement