Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस को लेकर रिचा चड्डा और एकता कपूर के बीच छिड़ी बहस

कोरोना वायरस को लेकर रिचा चड्डा और एकता कपूर के बीच छिड़ी बहस

एकता और रिचा ट्विटर पर कोरोना वायरस से पीड़ित कुछ लोगों के हॉस्पिटल से भागने को लेकर बहस करने कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 17, 2020 18:18 IST
ekta kapoor and richa chaddha- India TV Hindi
एकता कपूर और रिचा चड्ढा 

दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलने की वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। बॉलीवुड में भी कई सेलेब्रिटीज इस वायरस को लेकर अपने फैंस को तरह-तरह से जागरूक कर रहे हैं। 

लेकिन एक ओर मामला सामने आया जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया में ही कोरोना वायरस को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्ममेकर एकता कपूर और अभिनेत्री रिचा चड्ढा के ट्विटर पर  कुछ ऐसे ही ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। 

दरअसल एकता और रिचा ट्विटर पर कोरोना वायरस से पीड़ित कुछ लोगों के हॉस्पिटल से भागने को लेकर बहस कर रही हैं। इस पूरे बहस की शुरुआत कॉमेडियन अदिति मित्तल के एक ट्वीट के साथ हुई। 

अदिति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा - 'भारत में जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हैं, वे हॉस्पिटल और मेडिकल अथॉरिटी से दूर भाग रहे हैं। यह बताता है कि एक आम भारतीय नागरिक का सरकार के साथ कैसे संबंध हैं और वे कितना भरोसा करते हैं।'

इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए रिचा चड्डा ने लिखा - 'हालांकि, कोई भी इस व्यवहार का समर्थन नहीं करता है।'

रिचा के इस ट्वीट के बाद एकता कपूर ने भी जवाब में लिखा - 'मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह महामारी पर राजनीति करने का समय नहीं है। इससे अथॉरिटी का कोई लेना-देना नहीं है जोकि खुद अपनी जिंदगी दांव पर लगा रही है। ये गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार है। मैं देखना चाहूंगी कि अगर इन्हें ईनाम दिया जाएगा, क्या वे तब भी भागेंगे।'  

एकता के ट्वीट पर रिचा ने पलटवार करते हुए लिखा, 'एकता, इसका राजनीतिकरण नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हर राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकार है और इंफेक्शन पूरे भारत के लोगों में हुआ है। जो लोग भागें हैं और आइसोलेट नहीं हुए हैं। वे गैर-ज़िम्मेदार हैं। लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगी उन्होंने ऐसा क्यों किया तो यह अथॉरिटी पर भरोसा नहीं करने की वजह से है। मैं गलत नहीं कह रही।' 

इसके बाद एकता कपूर ने रिचा के जवाब पर सहमति जताते हुए लिखा कि ऐसा करना गैर ज़िम्मेदाराना है। इसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। मैं आपके प्वॉइंट ऑफ़ व्यू का पूरी तरह से सम्मान करती हूं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement